केरल में फंसे F-35 फाइटर जेट की नहीं हो सकी मरम्मत, अब टुकड़ों में वापस ब्रिटेन ले जाने की तैयारी

5 days ago 1

प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा F-35B केरल के तट से करीब 100 समुद्री मील दूर ऑपरेशन कर रहा था, जब खराब मौसम और कम फ्यूल की वजह से फाइटर जेट को इमरजेंसी के हालात में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा.

X

F-35 फाइटर जेट की सुरक्षा में तैनात CISF के जवान

F-35 फाइटर जेट की सुरक्षा में तैनात CISF के जवान

केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35 फाइटर जेट ने 14 जून को इमरजेंसी लैंडिंग की थी और 19 दिन बाद भी इस विमान में आई खराबी को दूर नहीं किया जा सका है. अब सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि फाइटर जेट को टुककों पर करके सैन्य कार्गो विमान के जरिए वापस ब्रिटेन ले जाया जाएगा.

विमान को केरल में ठीक करने की कई कोशिशों के बावजूद, फिफ्ट जेनरेशन का स्टील्थ जेट विमान इंजीनियरिंग की खराबी के कारण अभी तक जमीन पर ही खड़ा है. मामले से सूत्रों ने पुष्टि की है कि विमान को फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार करने की सभी कोशिश अब तक फेल साबित हुई हैं. ऐसे में विमान को ले जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है. 

ये भी पढ़ें: 'मैं यहां से जाना नहीं चाहता...' भारत में अटके ब्रिटेन के फाइटर प्लेन पर केरल टूरिज्म का पोस्ट वायरल

Live TV

Read Entire Article