टीवी और फिल्मी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ ‘रामायणम्: पार्ट 1’ में काम करेंगी, जिसमें वो माता कौशल्या का किरदार निभाती दिखेंगी. इससे पहले इंदिरा ने रणबीर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में साथ काम किया है. वहां वो गीतांजलि यानी रश्मिका मंदाना की मां का रोल निभाती दिखी थीं.
इंदिरा ने रणबीर के रोल शिफ्ट करने के बारे में बात की और बताया कि उनमें किसी भी तरह का किरदार निभाने की जबरदस्त क्षमता है. चाहे वो ‘एनिमल’ में उनका तीखा और उग्र किरदार हो या ‘रामायणम्’ में शांत और संयमित भगवान राम का किरदार. उन्होंने कहा कि रणबीर हर किरदार में पूरी तरह ढल जाते हैं.
कैसे राम की भूमिका में ढले रणबीर?
बॉलीवुड बबल से बातचीत में इंदिरा कृष्णन ने कहा, “मुझे याद है पहले दिन हम सैंडलवुड समारोह का सीन शूट कर रहे थे और जिस तरह से रणबीर बैठे थे, बिल्कुल वैसे ही, जैसे कोई भगवान राम की कल्पना करता है. उनकी शरीर, चेहरे, और आंखों की पोजिशनिंग बेहद सटीक थी. ये आसान नहीं है. क्योंकि उस सीन में रणबीर के शरीर का ऊपरी हिस्सा बिना कपड़ों के था, सिर्फ धोती पहने हुए थे. उन्होंने जिस सहजता के साथ वो सीन किया, वही रामायण की खासियत है. एनिमल से इसका फर्क साफ दिखता है.”
कैसे एक्सप्रेशन पर किया काम?
इंदिरा ने आगे बताया कि रणबीर की एक्टिंग में दोनों फिल्मों के बीच का फर्क खूब झलकता है और दोनों फिल्मों में साथ काम करने की वजह से वो इस बदलाव को अच्छे से समझ सकीं. किरदार की तैयारी के बारे में इंदिरा बोलीं, “रणबीर ने सिर्फ शरीर पर ही नहीं, अपनी आंखों पर भी खूब काम किया है. जैसे भगवान राम के कंधे मजबूत माने जाते हैं क्योंकि वे धनुष-बाण उठाते हैं, रणबीर ने भी अपने कंधों और शरीर पर मेहनत की है.”
मालूम हो कि, हाल ही में ‘रामायणम्: पार्ट 1’ का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर- भगवान राम, साई पल्लवी- सीता और यश- रावण की भूमिका में दिखेंगे. नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के प्रोडक्शन में बन रही ये फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर ग्रैंड स्केल में रिलीज होगा.
---- समाप्त ----