कोलकाता गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा पर एक और छात्रा ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में पीड़ित छात्रा ने दावा किया कि कॉलेज ट्रिप के दौरान मनोजीत मिश्रा ने उसके साथ छेड़खानी की थी. इतना ही नहीं विरोध पर करने उसने उसके साथ मारपीट और बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.
पीड़ित छात्रा ने बताया कि वो दो साल पहले कॉलेज ट्रिप पर गई थी. उस समय मनोजीत मिश्रा भी उनके साथ गया हुआ था. वहां उसने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने जब उसकी हरकतों का विरोध किया, तो उसने उसके मारपीट करते हुए धमकाया कि वो उसके माता-पिता और बहन को जान से मार देगा. उसने पीड़िता को चुप रहने की चेतावनी दी.
मनोजीत मिश्रा के राजनीतिक रसूख का खेल
छात्रा का दावा है कि वो पुलिस के पास जाना चाहती थी, लेकिन मनोजीत मिश्रा के राजनीतिक रसूख के आगे उसे चुप रहना पड़ा. उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी को कॉलेज गवर्निंग बॉडी के प्रमुख और तृणमूल कांग्रेस के विधायक अशोक देव का संरक्षण प्राप्त था. यही वजह थी कि कॉलेज प्रशासन भी उसे बचाता रहता था. उसकी शिकायतों को दबा दिया जाता था.
15 छात्राएं शिकार, खौफ में रहती लड़कियां
इसके साथ ही पीड़िता छात्रा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वो अकेली नहीं है. उसके साथ कम से कम 15 और छात्राएं हैं, जो मनोजीत मिश्रा की गंदी हरकतों का शिकार हो चुकी हैं. लेकिन अधिकांश मामलों में या तो डर की वजह से उन छात्राओं ने शिकायत दर्ज नहीं कराई या फिर राजनीतिक दबाव देकर उनको चुप करा दिया गया.
मनोजीत को देख रास्ता बदल लेती थीं छात्राएं
छात्रा ने यह भी बताया कि कॉलेज में मनोजीत मिश्रा का इतना खौफ था कि छात्राएं उसे देखकर रास्ता बदल लेती थीं. वह खुलेआम धमकियां देता था. उसका नेटवर्क इतना मजबूत था कि कोई उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर पाता था. पीड़िता के अनुसार, वो पहले भी उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने गई थी, लेकिन उसके मामले को दबा दिया गया.