उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने की तरफ से 18 और 19 जून, 2025 को होने वाली TGT परीक्षा अब अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी. परीक्षा स्थगित क्यों हुई, इसे लेकर एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
X
उत्तर प्रदेश में TGT परीक्षा को लेकर एक फेक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.(Photo: Freepik)
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि टीजीटी (Uttar Pradesh Trained Graduate Teacher exam) परीक्षा क्यों टाली गई थी. वायरल नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा इसलिए स्थगित कर दी गई है, क्योंकि परीक्षा की एग्जाम वाले दिन अध्यक्ष महोदया के सुपौत्र का मुंडन संस्कार करना पड़ा था. हालांकि, आयोग की तरफ से इस नोटिस को फर्जी बताया है.
फेक नोटिस में क्या लिखा है?
फर्जी नोटिस में लिखा है, "विज्ञापन संख्या-01/2022 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) की लिखित परीक्षा 21 व 22 जुलाई को निर्धारित थी. आयोग की अध्यक्ष महोदया के सुपौत्र के मुंडन संस्कार पड़ जाने के उपरांत यह परीक्षा स्थगित की जाती है. मुंडन संस्कार संपन्न होने के उपरांत परीक्षा अगली तारीख निर्धारित की जाएगी." आयोग को अधिकृत रूप से विज्ञप्ति जारी कर इस अफवाह को नकारा है.

आयोग ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर जब इस नोटिस को लगातार शेयर किया जाने लगा, जो छात्रों ने इसे लेकर कई ट्वीट किया. फर्जी नोटिस वायरल होते देख, आयोग ने तुरंत कार्रावई की. आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि "विज्ञापन संख्या-01/2022 प्रशिक्षित स्नातक (टी०जी०टी०) की दिनांक 21 एवं 22 जुलाई को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर एक पूर्णतः फर्जी एवं भ्रामक खबर वायरल की गयी है."
बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती 2022 के अंतर्गत 3539 रिक्त पदों के लिए 8.64 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन आवेदन के दो साल बीत जाने के बाद भी परीक्षा आयोजित नहीं की गई है, जिससे उम्मीदवारों में गहरी निराशा और रोष व्याप्त है.
---- समाप्त ----