क्या आप यूज करते हैं SBI का क्रेडिट कार्ड? 10 दिन बाद बदल जाएंगे ये नियम

2 days ago 1

देश में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर्स की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है, अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं और खासतौर पर आपके पास देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी एसबीआई कार्ड का क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) है, तो फिर आपके लिए ये खबर जानना बेहद जरूरी हैं, क्योंकि 10 दिन बाद 15 जुलाई से इससे जुड़े कई नियमों में बदलाव (Rule Change From 15th July) होने जा रहा. इनमें हर महीने बिल के मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) को लेकर नए दिशा-निर्देश लागू होंगे, तो कंपनी ने कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेंस कवर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है. 

पहला बदलाव: मिनिमम अमाउंट ड्यू में इजाफा!
एसबीआई कार्ड (SBI Card) की ओर से वेबसाइट पर जो जानकारी शेयर की गई है, उसके मुताबिक, 15 जुलाई 2025 से जो बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है, वो क्रेडिट कार्ड बिल के मिनिमम अमाउंट ड्यू (Minimum Ammount Due) से जुड़ा हुआ है. चेंज की बात करें, तो अब एसबीआई की ओर से कुल बकाया बिल के 2 फीसदी अमाउंट के साथ ही GST का 100 फीसदी अमाउंट, EMI बैलेंस, फीस, फाइनेंस चार्जेज, ओवरलिमिट अमाउंट (अगर कोई है) को भी MAD में शामिल किया जाएगा, यानी यूजर के लिए मिनिमम अमाउंट ड्यू में इजाफा होने जा रहा है. 

मिनिमम अमाउंट ड्यू होता क्या है?
क्रेडिट कार्ड के मिनिमम अमाउंट ड्यू (Minimum Amount Due) से मतलब ये होता है, कि आपके हर महीने आपके बकाया बिल का वो हिस्सा होता है, जिसे आपको निश्चित रूप से इसलिए चुकाना होता है, जिससे कि लेट पेमेंट चार्ज से बचा जा सके. ये 2 से 5 फीसदी तक होता है. हालांकि, ये सहूलियत मात्र है जिसके जरिए क्रेडिट कार्ड यूजर डिफॉल्ट से बच सकता है, लेकिन इसे चुकाने के बाद भी बकाया पेमेंट पर ब्याज लगता रहता है और इसलिए MAD Payment के बजाय पूरा बकाया बिल चुकाना ही फायदे का सौदा है. 

दूसरा बदलाव: नहीं मिलेगा एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस
एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ा एक और बदलाव 15 जुलाई से ही लागू होने जा रहा है, जिसका असर तमाम कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर पड़ेगा. दरअसल, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड माइल्स एलीट और SBI कार्ड माइल्स प्राइम यूजर्स को मिलने वाला कॉम्प्लिमेंट्री एयर एक्सीडेंट कवर (Ait Accident Cover) खत्म होने जा रहा है.

एसबीआई कार्ड्स की तरफ से कार्डहोल्डर्स को 1 करोड़ रुपये तक का फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर दिया जाता था, जो अब बंद होने वाला है. अन्य एसबीआई कार्ड्स पर भी ये सुविधा मिलती है, जैसे एसबीआई कर्ड प्राइम और एसबीआई कार्ड पल्स पर ये एयर एक्सीडेंट कवर 50 लाख रुपये तक है और इसे भी बंद किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article