क्यों उम्र की वजह से चर्चा में आ गईं IAS नेहा ब्याडवाल, जिन्हें लेकर लोग सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए!

5 days ago 1

सोशल मीडिया पर IAS नेहा ब्याडवाल की काफी चर्चा हो रही है. नेहा ब्याडवाल के चर्चा में आने के बाद सिविल सर्विसेज को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. दरअसल, नेहा ब्याडवाल वो आईएएस अधिकारी हैं, जो कम उम्र में ही इतनी मुश्किल परीक्षा को पास करने की वजह से खबरों में रही थीं.

कई लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि आईएएस नेहा सबसे कम उम्र में अधिकारी बनने वाली महिला हैं और उन्हें लेकर कई फैक्ट शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि नेहा ब्याडवाल आखिर हैं कौन और अभी उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा क्यों मचा है?

कौन हैं IAS ब्याडवाल?

नेहा ब्याडवाल IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने 2021 में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में 569वीं रैंक हासिल की थी. बताया जाता है कि उनका जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ, लेकिन परवरिश छत्तीसगढ़ में हुई. उनके पिता इनकम टैक्स ऑफिसर हैं और उनकी बहन IES ऑफिसर हैं. नेहा ने अपनी एजुकेशन जयपुर, भोपाल, छत्तीसगढ़ में पूरी की है. उनके नाम से बने कई सोशल अकाउंट्स में ये भी दावा है कि उन्होंने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है, जिसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. 

ias neha

यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2021 के रिजल्ट में नेहा ब्याडवाल ने 260वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद साल 2023 की लिस्ट में भी नेहा का नाम शामिल है और इस साल आईएएस नेहा ने 569वीं रैंक हासिल की थी. अभी नेहा गुजरात कैडर की आईएएस हैं और गुजरात के भरुच में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर सेवाएं दे रही हैं. गुजरात सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उनका जन्म साल 1999 में हुआ था. इस हिसाब से जब 2021 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की, उस वक्त वो 22 साल की थीं. 

नेहा ब्याडवाल

रिपोर्ट्स के अनुसार, वो कई बार अपने प्रयासों में विफल रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को पूरा किया.  उनकी चर्चा इस वजह से भी होती है कि उनके लिए कहा जाता है कि उन्होंने तीन साल तक फोन से दूरी बनाए रखी थी. फोन से दूरी बनाए रखने की वजह से उन्हें सफलता हासिल करने में काफी मदद मिली.  सोशल मीडिया पर नेहा अपनी सादगी, पारंपरिक परिधानों और UPSC उम्मीदवारों के लिए अपने टिप्स को लेकर लोकप्रिय हैं. उनके इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनके नाम से इंस्टाग्राम पर कई फेक प्रोफाइल भी मौजूद है. 

खबरों में क्यों हैं नेहा ब्याडवाल?

अब जानते हैं कि आखिर नेहा इन दिनों खबरों में क्यों है. दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने नेहा ब्याडवाल की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि नेहा ब्याडवाल 24 साल में देश की सबसे युवा महिला आईएएस ऑफिसर बनी हैं और उन्होंने 3 साल तक फोन का इस्तेमाल नहीं किया था. इस पोस्ट पर एक यूजर ने ऐसा कमेंट किया कि उसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया. 

यूजर ने लिखा था- 'यूपीएससी के इस कल्चर को खत्म करने की जरूरत है. अपने 24*7 रट्टा मारने वाले स्टडी रूम के बाहर भारत कैसे चलता है... इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं रखने वाले मनोरोगी फिर जनता पर शासन करते हैं. ब्यूरोक्रे

This UPSC-prep cult needs to be dismantled & destroyed. Complete sociopaths with zero idea of how india runs outside of their 24*7 rote study room end up governing the public. https://t.co/i5bilQ7ogq

— Shalaka (@sharklaka) June 29, 2025

सी हर चीज के लिए ओटीपी मांगती है... आज की दुनिया में 3 साल तक मोबाइल फोन की जरूरत न पड़ने की कल्पना कीजिए.' इसके बाद सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स आ रहे हैं, जिसमें कई लोग यूजर का समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग इस कमेंट के लिए ट्रोल कर रहे हैं. 
 

Read Entire Article