खुद को परफेक्ट मानती हैं काजोल, फ्लॉन्ट किया बॉस लेडी लुक, बोलीं, 'चिल्लाई, रोई पर...'

1 day ago 1

 Instagram @Kajol)

काजोल बॉलीवुड की सबसे बेबाक एक्ट्रेसेज में से एक हैं, वो कभी अपने ओपिनियन्स को सामने रखने से पीछे नहीं हटती हैं. काजोल ने इस बार भी ऐसी ही कुछ बातें कही हैं, जो सबको इम्प्रेस कर रही हैं. 

 Instagram @Kajol)

पहले आपको बता दें कि काजोल ने बॉस लेडी लुक में फोटोज शेयर की हैं. पेस्टल ग्रीन पैंट-सूट में एक्ट्रेस किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने मिडिल लेवल बन में बालों को टाई किया है और आंखों को हाईलाइट करते हुए ग्लोइंग मेक-अप किया है. 

 Instagram @Kajol)

काजोल की अदाओं पर तो सभी मर-मिटे हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में न्यूज 18 से जितनी बातें कही हैं, वो भी फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं. काजोल ने खुद को लकी बताते हुए कहा है कि उन्हें ऑडियन्स हर तरह से प्यार करती है.वो इंडस्ट्री में 33 साल पूरे कर चुकी हैं, बावजूद इसके कभी उन्हें ऑडियन्स से मिला प्यार कम नहीं हुआ.

 Instagram @Kajol)

काजोल ने कहा- मैं बहुत साफ कहती हूं कि मेरे अंदर कोई कमी नहीं है. मैं स्वभाव से बहुत दृढ़ इच्छाशक्ति वाली हूं. लेकिन मैं इस बात से सहमत हूं कि जब आप जनता की नजरों में होते हैं, तो आपकी कमजोरियां और अच्छी बातें दोनों बढ़ जाती हैं. 

 Instagram @Kajol)

काजोल बोलीं- ये बातें इसलिए बढ़ जाती हैं क्योंकि हर कोई आपके बारे में बहुत कुछ महसूस करता है. आपके ऊपर बहुत सारी भावनाएं आती हैं. इस भावनाओं की लहर में अच्छा, बुरा और निष्पक्ष सब कुछ होता है. 

 Instagram @Kajol)

काजोल मानती हैं कि- लेकिन मैं वो बहुत खुशनसीब व्यक्ति हूं, जिसने शायद अपनी पूरी जिंदगी जनता की नजरों में बिताई है. मैंने अपनी करियर शुरुआत तभी कर दी थी, जब मैं सिर्फ 16 साल की थी.

 Instagram @Kajol)

काजोल ने बताया कि- लोग मुझे ‘गुस्सैल’ कहकर टैग कर सकते हैं या ट्रोल भी कर सकते हैं, लेकिन जो प्यार मुझे मिलता है, वह उससे कहीं ज्यादा है. मैं गिर चुकी हूं, ठोकर खाई हूं, लोगों को निकाल चुकी हूं, चिल्लाई हूं, रोई हूं, गर्भवती हुई हूं, मोटी हुई हूं, पतली हुई हूं, अपने बाल काटे हैं. वह सब कुछ किया है जो कोई भी इंसान कर सकता है.

 Instagram @Kajol)

काजोल ने गर्व जताते हुए कहा कि- और फिर भी मुझे प्यार मिलता है. लोग मुझे बहुत प्यार से देखते हैं. वे मुझे वैसे ही पसंद करते हैं जैसे मैं हूं. इसलिए मैं कहती हूं कि मैं शायद उन खुशकिस्मत लोगों में से हूं, जिन्हें प्यार मिला है, लेकिन ज्यादा जज नहीं किया गया.

Read Entire Article