गांव के पूर्व मुखिया ने पत्नी की हत्याकर खुद भी किया सुसाइड, आर्थिक तंगी और कैंसर बने वजह

3 days ago 1

बिहार में बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी महुअवा डीह टोला गांव में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां के 65 साल के पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव ने पहले अपनी 60 साल की पत्नी आशा देवी  को गोली मार दी, फिर खुद की भी जान ले ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

जल्दबाजी में अंतिम संस्कार, मिटे कई अहम सुराग 

हैरानी की बात यह रही कि घटना की सूचना बाहर किसी को मिलने से पहले ही परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. इससे कई अहम सुराग मिट गए. पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुट गई है.

दो बंदूकें और सुसाइड नोट बरामद 

गुरुवार को पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वहां से उन्हें दो लाइसेंसी बंदूकें और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. सुसाइड नोट में पूर्व मुखिया ने साफ तौर पर लिखा कि वह कैंसर और आर्थिक तंगी से परेशान थे. पुलिस ने सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

जमीन नदी में समा गई, फिर कैंसर ने तोड़ दिया 

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक श्रीवास्तव के पास कभी 350 बीघा जमीन थी. लेकिन नदी कटाव में सारी जमीन बह गई. इसके बाद कैंसर की बीमारी ने उन्हें जकड़ लिया. इलाज में मोटी रकम खर्च हो गई. इस वजह से वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके थे.

दो लोगों की गिरफ्तारी, सुराग मिटाने के आरोप में कार्रवाई 

वहीं इस मामले में बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि चौतरवा थाना पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. छानबीन में दो लाइसेंसी हथियार बरामद हुए हैं. साथ ही सुसाइड नोट भी मिला, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आर्थिक तंगी का प्रतीत होता है. एसडीपीओ ने बताया कि शवों का सबूत मिटाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक मृतक के बेटे और भतीजे को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया है. लोग हैरान हैं कि कभी इतनी हैसियत रखने वाला परिवार कैसे इस कदर टूट गया कि ऐसी भयावह घटना घट गई. परिजन और ग्रामीण अभी भी गहरे सदमे में हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article