यूपी के गाजीपुर में काशी दास बाबा के पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां हरे बांस में झंडा लगाते समय चार लोगों की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए.
पूरी घटना गाज़ीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बांधका पूरा गांव की है, जहां काशी दास बाबा के पूजा कार्यक्रम के लिए झंडा ले जाते समय हाइटेंशन तार की चपेट की आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए. परिजनों ने आनन फानन में उन्हें फातिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. फिलहाल, तीन लोगों का इलाज रहा है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिजली के तार की चपेट में आते ही हरा बांस धू-धू कर जल उठा. 7 से 8 की संख्या में युवक पूजा के लिए ये बांस गाड़ रहे थे. करंट की चपेट में आने सभी झुलस गए. जिसमें 4 की मौत हो गई और बाकी अस्पताल में भर्ती हैं.
जानकारी के मुताबिक, गांव के सुरेंद्र पंथी के घर आयोजित इस पूजा में जब हरा बांस खड़ा किया जा रहा था, तभी लोग अनपरा-कसारा मऊ 400 केवीए हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से 7 युवक झुलस गए, जिसमें से 4 की मऊ के फातिमा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 50 फीट ऊंचाई से गुजर रहे तार ने बांस को खींच लिया. बांस में तत्काल आग लग गई. करंट से झुलसे हुए सात लोगों में चार- छोटे लाल यादव (35), रविंद्र यादव (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (22) को फातिमा हॉस्पिटल मऊ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, संतोष यादव (25), जितेंद्र यादव (22) और एक अज्ञात व्यक्ति का इलाज अभी जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सदर एसडीएम मनोज पाठक व मरदह थाना अध्यक्ष तारावती यादव मौके पर पहुंचीं. इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
आपको बता दें कि सुरेंद्र पंथी, जिन्हें काशी दास पूजन में सिद्धहस्त माना जाता है, के घर पर ही इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव और प्रदेश को झकझोर कर रख दिया. यह आयोजन, जो श्रद्धा और आस्था का प्रतीक था, अब शोक और संवेदना का केंद्र बन गया है. सभी मृतकों और घायलों को बगल की जनपद मऊ ले जाया गया, जहां कासिमाबाद सीओ अनिल चंद तिवारी ने भी चार की मौत और तीन के घायल होने की पुष्टि की है.