गोरखपुर में बीजेपी सांसद रवि किशन ने नाले के ऊपर बनाया घर, CM योगी बोले- मशीन सब पकड़ लेती है

1 day ago 1

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि स्थानीय भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर मकान बना लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा हमने पहले ही बोला था कि जल निकासी के रास्ते पर निर्माण न हो, नहीं तो परेशानी होगी. नाले के ऊपर कहां-कहां घर बना है ये सब मशीन पकड़ लेती है. 

गोरखपुर बना स्वच्छता की मिसाल

इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर नगर निगम की पूरी टीम को बधाई दी, जिसने देश के स्वच्छता सर्वेक्षण में गोरखपुर को चौथा स्थान दिलाया. उन्होंने कहा, तीन साल पहले यह शहर 74वें नंबर पर था. आज चौथे नंबर पर है, और अब हमारी प्रतियोगिता टॉप-3 में आने की है.

बदली पहचान, बदला व्यवहार

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में गोरखपुर की बदली हुई तस्वीर को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा, एक समय था जब गोरखपुर मच्छरों, माफियाओं, गंदगी और ट्रैफिक जाम के लिए बदनाम था. अब यह शहर स्वच्छता और विकास का प्रतीक बन रहा है. उन्होंने आगे कहा कि नागरिकों ने सड़कों की चौड़ाई, ड्रेनेज व्यवस्था, और सार्वजनिक निर्माण कार्यों में भरपूर सहयोग दिया है. जब शहर में सड़क चौड़ी हो रही थी, तब किसी ने विरोध नहीं किया. लोगों ने कहा कि मेरे मकान या दुकान की बजाय शहर का विकास ज्यादा जरूरी है.

पार्षदों और समितियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब समय है हर वार्ड में स्वच्छता को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो. जो पार्षद और समितियां अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखेंगी, उन्हें सालाना सम्मान और विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा. कार्यक्रम में कुछ पार्षदों को मंच से सम्मानित भी किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा. 

छिलका सड़क पर फेंक दे और कैमरे में कैद हो जाए 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा ना हो पता लगे कि कालीबाड़ी के बाबा और रवि किशन साथ चल रहे हैं. केला खा के सड़क पर फेंक रहे हैं. अक्सर देखते होंगे आप इन लोगों की हरकतों को. अब तो सीसीटीवी कैमरे से सब दिखाई देता है. अब ये छुप नहीं सकता है. आदतों में सुधार जरूरी है.

तकनीक के साथ नया गोरखपुर

सीएम ने कहा कि गोरखपुर में अब अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेंटर, सेंसर तकनीक और मॉडर्न ड्रेनेज सिस्टम जैसे नवाचार लागू हो चुके हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि ये व्यवस्थाएं अब यह सुनिश्चित करेंगी कि नालों पर कोई अवैध निर्माण न हो, और यदि कहीं जलभराव या जाम की स्थिति बने तो तुरंत उसे ट्रेस कर समाधान किया जा सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब विकास कार्यों में तकनीक की मदद से पारदर्शिता और कार्यक्षमता बढ़ रही है, और इसी वजह से किसी भी प्रकार की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. चाहे वह आम नागरिक हो या जनप्रतिनिधि.

विकसित भारत की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत विज़न का ज़िक्र करते हुए कहा कि गोरखपुर जैसे शहर इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं. स्वच्छता, स्वास्थ्य, तकनीक और नागरिक सहभागिता ये चारों जब एक साथ आगे बढ़ते हैं, तभी देश विकसित होता है.

---- समाप्त ----

Read Entire Article