दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में 37 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में एक शख्स को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 38 वर्षीय मुकीम के रूप में हुई है. वो दादरी का रहने वाला है. उसने अपनी प्रेमिका शबनम की गला काटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से फरार चल रहा था. गुरुवार को हुए पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है.
जानकारी के मुताबिक, 4 जुलाई को ईकोटेक-3 क्षेत्र की निर्माण विहार कॉलोनी में शबनम नामक महिला का शव खून से लथपथ मिला था. पुलिस जांच में पता चला कि उसका धारदार हथियार से उसका गला काटा गया है. मृतका के बेटे ने पुलिस को दी तहरीर में शक जताया कि उसकी मां को सुनियोजित साजिश के तहत मारा गया है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद दो टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
चेकिंग के दौरान थाना इकोटेक-3 पुलिस व महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त के मध्य हुई मुठभेड़ में अभियुक्त घायल व गिरफ्तार।
अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद। pic.twitter.com/81BR8DdnKJ
गुरुवार सुबह पुलिस की टीम जब चौगानपुर गोलचक्कर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध पल्सर बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन युवक ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने जब उसका पीछा किया, तो उसने उनके उपर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई. वो बाइक से नीचे गिर पड़ा.
पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी मुकीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि वो शबनम के साथ प्रेम संबंध में था, लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे इस रिश्ते के खिलाफ थे. यही वजह है कि प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसने उसकी हत्या की साजिश रच डाली. उसने शबनम को झांसा देकर अपने किराए के कमरे में बुलाया. चाकू से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.
हत्या के बाद वह फरार हो गया और अलग-अलग ठिकानों पर छिपता रहा. लेकिन पुलिस सर्विलांस के दौरान उसकी लोकेशन का पता चल गया. पुलिस मुठभेड़ के बाद मौके से एक तमंचा, .315 बोर का एक जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, हत्या में इस्तेमाल चाकू और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है. घायल अवस्था में मुकीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ''4 जुलाई को एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. उसके बेटे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है. इलाज के बाद उसे हिरासत में पूछताछ की जाएगी.''
---- समाप्त ----