घाना की संसद में भारतीय रंग, कोई MP लहंगा तो कोई दूल्हे की वेशभूषा में दिखा

3 days ago 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान उन्होंने घाना की संसद को संबोधित किया. घाना की संसद में दो सांसद भारतीय वेशभूषा में उपस्थित हुए. एक पुरुष सांसद ने कुर्ता-पजामा और सेहरा पहना था, जबकि एक महिला सांसद ने लहंगा-चोली धारण की थी.

Read Entire Article