पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पांच शूटर्स की पहचान कर ली है. सूत्रों के अनुसार शूटआउट को लीड करने वाला तौसीफ बादशाह है, जो खुद को बादशाह कहलवाता है और जमीन कारोबार के साथ सुपारी किलिंग से जुड़ा है. पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.
X
चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने शूटर्स को पहचाना (Photo: Screengrab)
बिहार के पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच शूटर्स की पहचान कर ली है. सूत्रों के मुताबिक इस शूटआउट को लीड करने वाला अपराधी तौसीफ बादशाह है, जो घटना के समय सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में, बिना टोपी पहने देखा गया था.
तौसीफ बादशाह पटना के सेंट कैरेन्स स्कूल का पढ़ा-लिखा है और वर्तमान में फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन का कारोबार करता है. वह लोगों के बीच खुद को 'बादशाह' के नाम से पहचानता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तौसीफ का गैंग सुपारी लेकर हत्या करता है. आशंका है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी सुपारी किलिंग के तहत करवाई गई थी.
तौसीफ के अलावा उसके चार अन्य साथियों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है, लेकिन अभी आधिकारिक रूप से नाम उजागर नहीं किए गए हैं. पुलिस की कई टीमें लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं.
फुलवारी शरीफ क्षेत्र से भी कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस हत्याकांड से जुड़े और भी पहलुओं की जांच जारी है.
---- समाप्त ----