चचिया ससुर संग भागी महिला के घरवालों का बुरा हाल, बोले- समाज में बदनामी करा दी, अब...

23 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ चचिया ससुर के साथ भाग गई. वह एक बेटे को घर पर ही छोड़ गई है. उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही पत्नी/बच्चों को खोजकर लाने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. मामला इलाके में चर्चा का विषय है. आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम...

आपको बता दें कि पूरा मामला इटावा जिले के थाना ऊसराहार थाना क्षेत्र के पूरनपुरा गांव का है. यहां एक महिला 3 अप्रैल को अपने दो बच्चों को लेकर चचिया ससुर के साथ फरार हो गई. महिला अपना एक बेटा पति के पास घर पर ही छोड़ गई है. महिला के पति ने अपने पिता के साथ जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है. अभी तक महिला का कोई पता नहीं चला है. 

दरअसल, जितेंद्र कुमार नाम के शख्स की शादी उक्त महिला से 2014 में हुई थी. इस शादी से उसके तीन बच्चे हुए, जिसमें एक बेटा और दो बेटियां हैं. जितेंद्र टैक्सी गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उसने बताया कि घर पर उसके ही परिवार के एक चाचा का आना जाना रहता था. 

जानिए पूरी कहानी

3 अप्रैल 2025 को जितेंद्र टैक्सी लेकर इटावा से कानपुर गया हुआ था, जब वापस लौटकर आया तो पता चला कि पत्नी परिवार के चाचा के साथ अपनी दोनों छोटी बेटियों को लेकर कहीं चली गई है. महीने भर तक लगातार ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चला. आखिर में थाने में शिकायत दर्ज करवाई, मगर अभी तक पुलिस भी उसे ढूंढ नहीं पाई है. इसलिए थक हार कर 20 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी कर दी है. 

महिला के असली ससुर ने कही ये बात

महिला के असली ससुर श्याम किशोर ने बताया कि हमारे बड़े लड़के की बहू घर छोड़कर चली गई है. तीन बच्चों में से एक लड़के को घर पर छोड़ गई है और दो बच्चों को अपने साथ ले गई है. इस घटना से पूरे गांव के लोग हम पर हंस रहे हैं. बड़ी बदनामी हो रही है. हमारी पुलिस से यही मांग है कि बच्चों को हमें वापस दिलाया जाए. यदि बहू हमारे घर पर रहना चाहे तो रहे और नहीं रहना चाहे तो चली जाए. जो कोई भी बच्चों को लाकर हमें देगा, उसको इनाम देंगे. 

पति ने पुलिस से लगाई गुहार

वहीं, महिला के पति जितेंद्र ने कहा कि मेरी पत्नी नंदराम, जो उसका चचिया ससुर लगता है, के साथ चली गई है.  मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस भी मेरी पत्नी को नहीं खोज पा रही है. कृपया हमारी मदद की जाए. 

उधर, इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि थाना उसराहा क्षेत्र का मामला है. एक महीना पहले उक्त महिला अपने बच्चों को साथ लेकर चली गई थी. इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. जब जांच की गई तो पता चला कि रिश्ते में जो चाचा ससुर हैं, वह भी उसके साथ गायब हैं. जल्द ही महिला को खोज लिया जाएगा. दोषी के खिलाफ एक्शन भी होगा. खोजबीन जारी है. 

Read Entire Article