उत्तर प्रदेश के महोबा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दलित दूल्हे को सिर्फ चप्पल पहनकर ठाकुर समाज के दरवाजे से निकलना भारी पड़ गया. यह घटना अजनर थाना क्षेत्र के मवईया गांव में हुई.
बताया जा रहा है कि शादी के बाद सुनील नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ मंदिर जा रहा था. तभी गांव के चार दबंग दिलीप ठाकुर, भूपत ठाकुर, जीतू ठाकुर और बिट्टू ठाकुर ने रास्ते में चारपाई डालकर उन्हें रोका और ऊंची जाति के दरवाजे से गुजरने को लेकर आपत्ति जताई.
दलित दूल्हे और दुल्हन के साथ बदसलूकी
सुनील के विरोध करने पर दबंगों ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और बुरी तरह पीटा. साथ आए परिजन अजय और कल्ला भी हमले में घायल हो गए. पीड़ितों का कहना है कि नवविवाहिता के साथ भी धक्का-मुक्की की गई और उसे अपमानित करने की कोशिश की गई.
पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन पीड़ितों के अनुसार अब तक न मेडिकल हुआ और न ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. उल्टा राजीनामा का दबाव डाला जा रहा है. इस घटना के बाद से दलित समाज में गुस्से का माहौल है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़ित सुनील ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की. मामले पर सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धारा 151 में कार्रवाई हुई है. जांच जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.