जमीन गिरवी रख 'खुशी' के लिए बनवाए थे जेवरात... इंद्रकुमार तिवारी की मार्मिक कहानी

1 week ago 1

जाने माने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से अपनी शादी की तारीख पूछने वाले जबलपुर (मध्य प्रदेश) के शिक्षक इंद्रकुमार तिवारी की कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) में बेरहमी से हत्या कर दी गई. इंद्र कुमार अपनी जमीन का एक हिस्सा गिरवी रख कर डेढ़ लाख रुपए की रकम इकट्ठा की और उससे जेवर बनवाकर कुशीनगर के लिए रवाना हुआ था.

आरोप है कि कुशीनगर जिले के हाटा थाना इलाके में रहने वाले जालसाजों ने इंद्र कुमार तिवारी के रुपए और गहने लूट कर उसे मौत के घाट उतारा और उसकी लाश को खेत में दफन कर दिया.

घर से जाने के पहले इंद्र कुमार तिवारी ने परिजनों को भी उत्तर प्रदेश जाने और वहां खुशी नाम की महिला से शादी करने की बात बताई थी. लेकिन तय तारीख तक जबलपुर न लौटने पर परिजनों ने मझौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस बीच कुशीनगर ज़िले के थाना हाटा से शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी की लाश मिलने की खबर परिजनों को मिली जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. 

पुलिस के मुताबिक, शिक्षक को शादी का झांसा देकर उत्तर प्रदेश बुलवाने और उसके रुपए और गहने लूटकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कुशीनगर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

इस मामले में पुलिस ने कौशल गोंड के अलावा एक अन्य महिला साहिब खान उर्फ खुशी को भी हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड में कुल चार आआरोपी शामिल थे, जिनमें दो अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.  

अनिरुद्धाचार्य की कथा से चर्चा में आया

दरअसल, बीते अप्रैल माह में स्वामी अनिरुद्धाचार्य की जबलपुर के रिमझा इलाके में कथा आयोजित की गई थी. इस कथा में मझौली थाना इलाके के पडवार गांव के रहने वाले अतिथि शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी भी शामिल हुआ. शिक्षक ने स्वामी अनिरुद्धाचार्य से अपनी शादी के बारे में सवाल भी किया था.

शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी ने हजारों भक्तों के सामने खड़े होकर माइक पर बताया कि उसकी उम्र 45 साल से भी ज्यादा है और उनके पास 18 एकड़ जमीन भी है. इसके बावजूद भी उनकी शादी नहीं हो रही है. अतिथि शिक्षक के सवाल का स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब भी दिया.

अतिथि शिक्षक और स्वामी अनिरुद्धाचार्य के बीच हुई चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ और यही वीडियो अतिथि शिक्षक की हत्या का कारण भी बना. शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि स्वामी अनिरुद्धाचार्य से हुई चर्चा का वीडियो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुछ जालसाज़ों ने देखा और इस वीडियो के आधार पर शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी से संपर्क किया.

उन्होंने 'खुशी' नाम की एक महिला की फोटो दिखाकर इंद्र कुमार तिवारी को शादी के लिए राजी किया. शादी की चाहत में इंद्रकुमार भी पैसे और जेवरात लेकर कुशीनगर चले गए.  

Live TV

Read Entire Article