जासूसी केस: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत बढ़ी, पाक ऑपरेटिव से संपर्क का शक

3 hours ago 2

हरियाणा के हिसार में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर जासूसी के संदेह में चल रही जांच अब और गंभीर होती नजर आ रही है. सोमवार को हिसार की एक अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाते हुए 21 जुलाई तक के लिए कर दी है. 33 वर्षीय यूट्यूबर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क में होने का आरोप है.

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया. उनके वकील कुमार मुकेश ने पुष्टि की है कि अदालत ने हिरासत बढ़ा दी है. अदालत में अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी. इससे पहले 9 जून को उनकी नियमित जमानत याचिका भी खारिज की जा चुकी है. पुलिस ने कोर्ट में दलील दी थी कि जांच अभी अधूरी है.

पुलिस का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा की रिहाई से सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका बनी रहेगी. गिरफ्तारी के बाद उनको पहले 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया था, जिसे बाद में 4 दिन और बढ़ाया गया. इसके बाद उन्हें 26 मई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जिसे अब तीसरी बार 14 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

हालांकि. पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिससे यह साबित हो कि मल्होत्रा के पास सैन्य या संवेदनशील रक्षा सूचनाओं की पहुंच थी. लेकिन पुलिस का दावा है कि वह कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में थी, जिनकी पहचान पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव्स के रूप में हुई है. यही उसकी गिरफ्तारी की वजह भी बनी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी. भारत सरकार ने इस व्यक्ति को 13 मई को देश से निष्कासित कर दिया था, क्योंकि उस पर जासूसी का संदेह था. पुलिस का मानना है कि पाकिस्तानी एजेंसी उसे एक एसेट के तौर पर विकसित करने की कोशिश कर रही थी.

फिलहाल इस मामले की जांच कई अलग-अलग एंगल से की जा रही है. पुलिस साइबर गतिविधियों, कॉल रिकॉर्ड्स, डिजिटल चैट्स और आर्थिक लेन-देन की भी जांच कर रही है. इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं यूट्यूब चैनल या अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए जानबूझकर कोई संवेदनशील जानकारी साझा तो नहीं की गई थी.

यह मामला इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है क्योंकि यह पहली बार है जब एक महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर इस तरह का सीधा जासूसी से जुड़ा आरोप लगा है. अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं है, बल्कि यह एक बड़े खुफिया नेटवर्क की कड़ी हो सकती है, जिसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं.

ज्योति मल्होत्रा 'ट्रैवल विद जेओ' नामक यूट्यूब चैनल चलाती थी. सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही हैं. पुलिस ने उन्हें 16 मई को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article