उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे एक 35 वर्षीय मरीज ने मंगलवार दोपहर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान अमरा मोंठ निवासी आनंद के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, आनंद को तीन महीने पहले फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत पर भर्ती किया गया था. उसका इलाज वार्ड नंबर आठ में चल रहा था. इस दौरान उसकी सेहत में सुधार के संकेत मिल रहे थे. मगर, वह मानसिक रूप से भी अस्वस्थ था और उसका मानसिक रोग का भी इलाज किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: मेडिकल टेप से बंधे हाथ, संदिग्ध हालात... घर में ऐसे मिले पति-पत्नी के शव, पुलिस को आत्महत्या का शक
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहौर ने बताया कि आनंद लंबे समय से इलाज के कारण मानसिक अवसाद में था. मंगलवार दोपहर अचानक वह वार्ड के बाथरूम में चला गया और तौलिए से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को जब काफी देर तक वह नहीं दिखा, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. बाद में उसका शव बाथरूम में लटका मिला.
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है और इसके पीछे लंबे समय से चल रहे मानसिक तनाव को कारण माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने भी घटना की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं.