झारखंड 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 4 लाख 71 हजार 937 बच्चे हुए पास

23 hours ago 1

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 8वीं बोर्ड 2025 का रिजल्ट एनालिसिस जारी कर दिया गया है. इस बार कुल 4 लाख 71 हजार 937 पास हुए हैं.

X

झारखंड 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी

झारखंड 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी

झारखंड के आठवीं बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है. इस साल कुल  4 लाख 71 हजार 937 बच्चे इसमें पास हुए पिछले साल की तुलना में इस वर्ष प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस साल पास प्रतिशतता 94.39 है, जबकि पिछले वर्ष 94.16% रिजल्ट हुआ था. 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 8वीं बोर्ड 2025 का रिजल्ट एनालिसिस जारी कर दिया गया है. इस बार कुल 5 लाख 80 हजार 23 बच्चे बोर्ड परीक्षा के लिए इनरोल हुए थे. इनमें से 4 लाख 99 हजार 972 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें सिर्फ 17814 एबसेंट हुए थे. 

Screenshot

इस साल इतने बच्चे हुए हैं पास 
परीक्षा में पास होने वाले बच्चों की संख्या कुल  4 लाख 71 हजार 937 हैं. वहीं 42 हजार 202 परीक्षार्थियों का रिजल्ट मार्जिनल रहा है. प्रदर्शन की बात करें तो साल 2025 में पास प्रतिशतता 94.39 है, जबकि पिछले वर्ष 94.16% रिजल्ट हुआ था.

जिलावार बोकारो का प्रदर्शन रहा बेहतर
जिलावार प्रदर्शन की बात करें तो बोकारो टॉप पर है. यहां से 22 हजार 406 बच्चों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 21 हजार 951 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और कुल 20 हजार 916 बच्चे पास हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: JAC 10th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने में देरी क्यों? सामने आया ये अपडेट

इन विषयों में बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन
सब्जेक्ट वाइज बात की जाए तो हिंदी और अंग्रेजी के पेपर में  कुल 46951 बच्चों को  A+ नंबर आए हैं. वहीं मैथ, साइंस और सोशल साइंस में सिर्फ 25 हजार 78 बच्चों ने A+ स्कोर किया है. 

Live TV

Read Entire Article