बेंगलुरु में टीवी एक्ट्रेस श्रुति पर उनके पति अंबरिश ने पेपर स्प्रे से हमला कर चाकू से गर्दन, जांघ और पसलियों पर वार किया. घटना 4 जुलाई को हनुमंथनगर क्षेत्र में हुई. श्रुति गंभीर हालत में विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने अंबरिश को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. हमले की वजह घरेलू और आर्थिक विवाद मानी जा रही है.
X
एक्ट्रेस श्रुति अस्पताल में भर्ती. (फाइल फोटो)
बेंगलुरु में टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मशहूर टीवी एक्ट्रेस और प्राइवेट चैनल की एंकर मंजुला उर्फ श्रुति पर उनके पति ने बेरहमी से हमला किया. यह खौफनाक वारदात 4 जुलाई को मुनेश्वर लेआउट, हनुमंथनगर थाना क्षेत्र में हुई. मगर, इसकी जानकारी अब सामने आई है.
दरअसल, श्रुति लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अमृतधारे’ सहित कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं. वह बीते कुछ महीनों से अपने पति अंबरिश से अलग रह रही थीं. 20 साल की शादीशुदा जिंदगी और दो बच्चों के बावजूद दोनों के बीच संबंधों में दरार आ गई थी. घरेलू कलह और वित्तीय विवादों के कारण अप्रैल में श्रुति अपने भाई के घर रहने चली गई थीं.
यह भी पढ़ें: किटी में दोस्ती, नेताओं से संपर्क की हवाबाजी...,बेंगलुरु की सविता ने 20 महिलाओं से ऐसे ठगे 30 करोड़ रुपये
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, श्रुति ने अंबरिश के खिलाफ पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें लीज मनी को लेकर विवाद का जिक्र था. हालांकि, बीते गुरुवार को दोनों ने सुलह कर दोबारा साथ रहने का फैसला किया. लेकिन अगली ही सुबह अंबरिश ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. जैसे ही बच्चे कॉलेज के लिए निकले, तो अंबरिश ने श्रुति पर पेपर स्प्रे छिड़का. फिर धारदार हथियार से उनके पसलियों, जांघ और गर्दन पर कई वार किए.

यही नहीं, उसने उनका सिर दीवार से भी पटका. गंभीर हालत में श्रुति को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. हनुमंथनगर पुलिस ने आरोपी अंबरिश को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. शुरुआती जांच में घरेलू और आर्थिक विवाद हमले की वजह माने जा रहे हैं. पुलिस का का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
---- समाप्त ----