श्मशान में कार के अंदर शादीशुदा महिला के साथ पकड़ा गया भाजपा नेता, Video वायरल

3 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट में एक भाजपा नेता को एक शादीशुदा महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.

X

 Screengrab)

श्मशान में कार के अंदर शादीशुदा महिला के साथ पकड़ा गया भाजपा नेता. (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट में एक भाजपा नेता को एक शादीशुदा महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. यह घटना 11 जुलाई की दोपहर की बताई जा रही है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, श्मशान घाट में एक कार लंबे समय तक संदिग्ध हालत में खड़ी थी. जब कुछ ग्रामीणों ने जाकर कार के अंदर झांका तो एक महिला और पुरुष अर्धनग्न अवस्था में आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए. लोगों ने तुरंत दोनों की पहचान की और वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

महिला ने दुपट्टे से छिपाया चेहरा
वायरल वीडियो में महिला दुपट्टे से चेहरा छुपाते नजर आई, जबकि पुरुष गिड़गिड़ाते हुए लोगों से माफी मांगता दिख रहा है. जिस व्यक्ति का चेहरा वीडियो में साफ नजर आ रहा है, उसकी पहचान राहुल वाल्मीकि के रूप में हुई है, जो भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री बताया जा रहा है.

इस बीच भाजपा हाईकमान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राहुल वाल्मीकि को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने आज तक से फोन पर बातचीत में इस कार्रवाई की पुष्टि की है और कहा कि जांच पूरी होने तक राहुल वाल्मीकि का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं रहेगा.

पुलिस में अब तक नहीं हुई शिकायत दर्ज
हालांकि, इस पूरे प्रकरण पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. यदि शिकायत आती है तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वीडियो वायरल होने के बाद से राहुल बाल्मीकि फरार बताया जा रहा है. 

मनोहरलाल धाकड़ का वीडियो हुआ था वायरल 
हाल ही में मध्य प्रदेश के भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मनोहरलाल धाकड़ और उनकी महिला साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई कार, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, उसे भी जब्त कर लिया गया.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article