भारत से फरार गैंगस्टरों और खालिस्तानी आतंकियों पर FBI का शिकंजा, मोस्ट वांटेड पवित्र बटाला भी गिरफ्तार

3 hours ago 1

अमेरिका में भारत से फरार होकर छिपे बैठे गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कैलिफोर्निया राज्य के सैन जोक्विन काउंटी में एक बड़ी छापेमारी के दौरान आठ भारतीय मूल के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह कार्रवाई 11 जुलाई 2025 को एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत की गई, जिसमें स्टॉकटन, मंटेका, स्टानिस्लॉस काउंटी की SWAT टीमें और FBI की स्पेशल यूनिट शामिल थीं. इस ऑपरेशन का उद्देश्य एक गैंग से जुड़े अपहरण और टॉर्चर के मामले की जांच करना था, लेकिन इसमें भारत के भगोड़े आतंकी और गैंगस्टर भी पकड़े गए.

गिरफ्तार किए गए आठ आरोपियों के नाम हैं:

-दिलप्रीत सिंह

-अर्शप्रीत सिंह

-अमृतपाल सिंह

-विशाल (पूरा नाम उजागर नहीं किया गया)

-पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला

-गुरताज सिंह

-मनप्रीत रंधावा

-सरबजीत सिंह

सभी आरोपियों को भेजा गया जेल

इन सभी को गंभीर आपराधिक धाराओं में जेल भेजा गया है. इनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में अपहरण, यातना, अवैध कैद, आपराधिक साजिश, गवाहों को डराना, सेमीऑटोमैटिक हथियार से हमला, और आतंक फैलाने की धमकी शामिल हैं. इनके खिलाफ गैंग संबंधी धाराएं और भारी मात्रा में अवैध हथियार रखने, मशीन गन रखने, असॉल्ट राइफल रखने, अवैध मैगजीन बेचने और शॉर्ट-बैरल रायफल बनाने जैसे गंभीर हथियार कानूनों के उल्लंघन का भी आरोप है.

छापेमारी में हथियार और कैश बरामद

छापेमारी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने इनके पास से 5 पिस्टल (जिसमें एक पूरी तरह से ऑटोमैटिक Glock शामिल है), एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों राउंड गोलियां, हाई-कैपेसिटी मैगजीन और $15,000 से अधिक नकद जब्त किया है.

इन गिरफ्तारियों में सबसे अहम नाम है पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला, जो पंजाब पुलिस और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के लिए मोस्ट वांटेड अपराधी है. वह खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथ मिलकर बब्बर खालसा इंटरनेशनल नामक प्रतिबंधित आतंकी संगठन की गतिविधियों को अंजाम देता रहा है. एनआईए ने उसके खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर रखी है और इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.

अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुए आरोपी

भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक ये सभी आरोपी अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुए थे और वहां से पंजाब समेत भारत के अलग-अलग हिस्सों में आपराधिक गतिविधियों को ऑपरेट कर रहे थे. भारत से फरार होने के बाद ऐसे कई गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी अमेरिका में शरण लेकर वहीं से ऑपरेशन चला रहे हैं. इनमें सबसे चर्चित नाम हैं—गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा. ये सभी अपराधी अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के बाद खुद गिरफ्तारी देकर कानूनी प्रक्रिया में खुद को उलझा लेते हैं और अमेरिकी कानूनों का फायदा उठाकर वर्षों तक वहीं टिके रहते हैं.

FBI ने 'समर हीट इनिशिएटिव' मिशन किया

एफबीआई ने इस ऑपरेशन को 'समर हीट इनिशिएटिव' नाम दिया है, जिसका मकसद अमेरिका के भीतर सक्रिय गैंग और खतरनाक अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करना है. एफबीआई निदेशक पटेल की ओर से शुरू की गई इस पहल का लक्ष्य है अमेरिका के शहरों और समुदायों को फिर से सुरक्षित बनाना और संगठित अपराध के खात्मे के लिए कठोर कार्रवाई करना.

---- समाप्त ----

Read Entire Article