भारत अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 'मेक इन इंडिया' केवल एक नारा नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा का आधार बन गया है. अब भारत विदेशों से आयात किए गए हथियारों पर निर्भर नहीं है, बल्कि अपने अस्त्र और शस्त्र खुद बना रहा है. लाइट कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट (एलसीए) तेजस और एडवांस्ड मीडियम कॉम्बेट एयरक्रॉफ्ट (एएमसीए) जैसे लड़ाकू विमानों का डिजाइन भारतीय पायलटों द्वारा किया गया है. विमानों के कंपोनेंट्स और मटेरियल अब देश में ही बनने लगे हैं.
TOPICS: