लंगूर का ट्रेन में सफर! इंसानों की तरह विंडो सीट पर बैठा, 70KM दूर पहुंचा, फोटो वायरल

3 hours ago 1

झारखंड में सिल्ली से रांची जा रही लोकल ट्रेन में एक लंगूर ने इंसानों की तरह खिड़की के पास बैठकर यात्रा की. वह बिना किसी को परेशान किए रांची जंक्शन पर उतर गया. यात्रियों ने बताया कि यह लंगूर अक्सर लोकल ट्रेन से सफर करता है. उसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

X

लंगूर ने सिल्ली से रांची तक सफर किया.

लंगूर ने सिल्ली से रांची तक सफर किया.

झारखंड की लोकल ट्रेन में इन दिनों एक अनोखा मुसाफिर चर्चा में है. रांची रेल मंडल के सिल्ली स्टेशन से रांची जंक्शन तक लोकल ट्रेन में एक लंगूर ने इंसानों की तरह यात्रा की और यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया. शुक्रवार को खड़गपुर-रांची लोकल ट्रेन जैसे ही सिल्ली स्टेशन पर पहुंची, तो एक लंगूर सधे हुए अंदाज में ट्रेन में चढ़ा और खिड़की के पास जाकर आराम से बैठ गया.

यात्रियों के मुताबिक, लंगूर ने पूरे सफर के दौरान किसी को परेशान नहीं किया और बेहद शांत तरीके से अपनी सीट पर बैठा रहा. ट्रेन जब रांची जंक्शन पहुंची तो वह बिना किसी हड़बड़ी के नीचे उतरा और चला गया. यह नजारा देखकर यात्रियों की भीड़ उस बोगी के पास जमा हो गई और लोगों ने वीडियो और फोटो खींचना शुरू कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: रांची: ग्रामीण के घर में घुसा बाग, गांव वालों ने कमरे में कर दिया बंद

रांची

स्थानीय यात्रियों ने बताया कि यह लंगूर अक्सर इसी लोकल ट्रेन से यात्रा करता है. माना जा रहा है कि वह रांची के किसी इलाके में भोजन की तलाश में आता है और शाम को वापस लौट जाता है. सबसे हैरानी की बात यह है कि लंगूर को यह भी अंदाजा है कि उसे रांची में ही उतरना है, इसलिए वह रास्ते में किसी भी अन्य स्टेशन पर नहीं उतरता.

फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि लंगूर ने पूरे सफर के दौरान किसी को परेशान नहीं किया और बेहद शांत तरीके यात्रा किया.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article