अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 से 12 देशों को लेकर टैरिफ पर एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि वह आज रात से ही 10 -12 देशों को लेटर भेजेंगे.
X
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर फिर बड़ा अपडेट दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि वे आज रात से ही 10 से 12 देशों को टैरिफ को लेकर लेटर भेजने वाले हैं. जिसे लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इन देशों को Trump टैरिफ को लेकर चेतावनी जारी करेंगे और उनसे ट्रेड डील के लिए दबाव बढ़ाएंगे. हालांकि ट्रंप की ओर से यह क्लियर नहीं किया गया है कि वे किन देशों को यह चिट्ठी भेजने वाले हैं.
वहीं एक दिन पहले खबर आई थी कि भारत और अमेरिका के बीच 48 घंटे के भीतर टैरिफ को लेकर समझौता हो सकता है. हालांकि यह भी खबर है कि अभी दोनों देश कुछ सेक्टर्स पर अपनी-अपनी शर्तों को लेकर सहमत नहीं है. भारत का टैरिफ को लेकर स्टैंड क्लियर है, देश किसी भी कीमत पर अपनी शर्तों के साथ समझौता नहीं करने वाला है.
---- समाप्त ----