अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जापान और साउथ कोरिया पर दबाव बढ़ाते हुए सोमवार को नए टैरिफ का ऐलान कर दिया. ट्रंप ने इन दोनों देशों को पत्र लिखकर नए टैरिफ के बारे में बताया है. यह टैरिफ 1 अगस्त से इन देशों पर लागू किया जाएगा. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा कि 1 अगस्त से दोनों देशों पर 25% टैरिफ लगेगा. इससे दोनों देशों से डील करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा.
लगभग एक जैसे दो पत्रों में ट्रंप ने कहा कि वह दोनों देशों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार घाटे के बारे में बहुत चिंतित हैं, जिसका अर्थ है कि अमेरिका उन देशों से जितना माल खरीदता है, उससे कहीं अधिक अमेरिकी व्यवसाय उन देशों को निर्यात करते हैं.
अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस नए ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी शेयर बाजार तेजी से गिरा. Dow Jones और S&P में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई. Dow 1.13% या 505 अंक गिरकर 44,322.82 पर था, जबकि S&P इंडेक्स 58 अंक या 0.95 फीसदी गिरकर 6243 अंक पर था. हालांकि धीरे-धीरे मार्केट में रिकवरी भी आ रही थी.
भारतीय बाजार पर क्या होगा असर?
Gift Nifty के संकेत देखने के बाद ऐसा नहीं लग रहा है कि भारतीय बाजार पर इसका ज्यादा कुछ असर रहेगा. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जबतक भारत पर अमेरिका का रुख स्पष्ट नहीं हो जाता तबतक मार्केट कंफ्यूज रह सकता है. गिफ्ट निफ्टी अभी मामूली गिरावट का संकेत दे रहा है. सोमवार को BSE सेंसेक्स 9 अंक चढ़कर 83,442.50 पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 25,461.30 पर बंद हुआ.
अमेरिका और भारत के बीच फंसा पेंच
गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चर्चा हुई है. लेकिन दोनों देशों के बीच एग्रीकल्चर, ऑटो और डेयरी को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. अमेरिका चाहता है कि भारत, एग्रील्चर और डेयरी पर टैरिफ को घटाए, ताकि अमेरिका को एक बड़ा बाजार मिल सके. वहीं भारत अगर ऐसा करता है तो यह बड़ा झटका हो सकता है. दूसरी ओर भारत अमेरिका से 10 फीसदी के नीचे टैरिफ रखने की डिमांड कर रहा है और छोटे-मोझले कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कह रहा है. ऐसे में दोनों देशों के बीच मिनी डील हो सकता है.
---- समाप्त ----