ठाणे में ग्राहक को पीटने वाले दुकानदारों ने मांगी माफी, पीड़ित ने थप्पड़ मारकर उतारा गुस्सा, Video

4 days ago 1

ठाणे रेलवे स्टेशन के बाहर एक मोबाइल दुकान में रिचार्ज को लेकर हुआ विवाद अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. दो दिन पहले ग्राहक और दुकानदार के बीच हुए झगड़े में दुकानदार ने ग्राहक की जमकर पिटाई कर दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया. मामला तूल पकड़ने पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के पूर्व सांसद राजन विचारे ने मामले में हस्तक्षेप किया.

दुकानदार को पीटने वाले ने मांगी माफी

राजन विचारे ने अपने कार्यालय में दुकानदारों शन्नमुख पुजारी और सूरज जायसवाल को बुलाकर पीड़ित ग्राहक से माफी मंगवाई. इस दौरान ग्राहक ने गुस्से में आकर दुकानदार को थप्पड़ भी मार दिया. दुकानदारों ने सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर माफी मांगी. पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे शिवसेना की पुरानी शैली की वापसी मान रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं

राजन विचारे ने कहा कि दुकानदार का व्यवहार अनुचित था और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए समाज को सतर्क रहना होगा. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग शिवसेना की कार्रवाई को समर्थन दे रहे हैं, तो कुछ इसे सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका बता रहे हैं.

(रिपोर्ट- विक्रांत चौहान)

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article