पुणे के कोंढवा इलाके की एक हाई-प्रोफाइल सोसायटी में बुधवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. एक 22 वर्षीय युवती के साथ एक शख्स ने दुष्कर्म किया, जो खुद को कूरियर डिलीवरी बॉय बताकर उसके फ्लैट में घुसा था.
पुलिस के अनुसार, घटना शाम करीब 7:30 बजे की है. युवती उस वक्त घर में अकेली थी क्योंकि उसका भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था. तभी एक शख्स दरवाजे पर आया और खुद को डिलीवरी बॉय बताते हुए कहा कि बैंक से एक पत्र आया है, जिस पर हस्ताक्षर जरूरी है.
22 साल की युवती के साथ रेप
जब युवती ने कहा कि उसके पास पेन नहीं है, तो आरोपी ने जवाब दिया कि उसके पास भी नहीं है. जैसे ही युवती अपने कमरे से पेन लेने गई, आरोपी ने फ्लैट का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और उसके पीछे घर में घुस गया.
आरोपी ने युवती पर किसी तरह का स्प्रे कर उसे बेहोश करने की कोशिश की और फिर दुष्कर्म किया. पीड़िता के अनुसार, जब उसे होश आया तो उसने देखा कि आरोपी ने उसके फोन से एक सेल्फी ली थी और उस पर "I will come again" जैसा धमकी भरा संदेश भी लिखा था.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. डीसीपी शिंदे ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने किसी केमिकल स्प्रे का उपयोग किया हो सकता है. फिलहाल पुणे पुलिस की 10 टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 और 77 के तहत दर्ज की गई है. पुलिस सोसायटी और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी.
---- समाप्त ----