लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शुक्ला की सड़क हादसे में मौत हो गई. ड्यूटी से लौटते समय उनकी बाइक आवारा सांड से टकरा गई. गंभीर रूप से घायल एसआई को पहले सीएचसी और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
X
सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र की मौत
लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र में रात के समय गश्त से लौट रहे एक सब इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब उनकी बाइक कस्बा मोहम्मदी में सड़क पर खड़े एक आवारा सांड से टकरा गई.
मृतक सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शुक्ला थाना मोहम्मदी में तैनात थे. वह रविवार रात शंकरपुर पिकेट से गश्त के बाद वापस थाने लौट रहे थे. कस्बे के पास अचानक एक आवारा सांड सामने आ गया, जिससे बाइक की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रमेश चंद्र सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.
गश्त से लौट रहे सब इंस्पेक्टर को सांड ने मारी टक्कर
घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत
एडिशनल एसपी ईस्ट पवन कुमार गौतम ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हादसा पूरी तरह आकस्मिक था और विभाग ने एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को खो दिया है. इस घटना ने एक बार फिर आवारा पशुओं की समस्या और उनकी वजह से होने वाले हादसों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.