राजस्थान की राजधानी जयपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिससे ना सिर्फ आम लोग परेशान हैं, बल्कि प्रशासन भी हैरान है. यह चोरी न तो कोई बड़ी रकम की हुई है और न ही सोना-चांदी जैसी बेशकीमती चीजों की बल्कि यह चोरी कफन की हुई है. जी हां, कब्रिस्तान में मुर्दों के कफन की चोरी ने हड़कंप मचा दिया है. जहां पिछले कुछ दिनों से कब्रिस्तान की कब्रों से कफन गायब हो रहे है और वो भी खासकर महिलाओं की कब्र से जिसकी शिकायत पुलिस थाने तक जा पहुंची.
मामला शास्त्री नगर के नहारी का नाका कब्रिस्तान का है, जहां कब्र में दफन महिला मुर्दों के कफन चोरी ने सबको हैरत में डाल दिया है. बड़ी बात यह की कब्रिस्तान से कफन पुरुषों की कब्र से नहीं बल्कि सिर्फ महिलाओं की कब्र को टारगेट कर चोरी हो रहे हैं. ऐसे में कब्रों के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने इसकी शिकायत शास्त्री नगर पुलिस थाने में भी की है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि तंत्र विद्या के चक्कर में महिलाओं की कब्र से कफन की चोरी किए जा रहे हैं, लेकिन काफी शिकायत के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है. ऐसे में जो लोग ऐसे काम कर रहे हैं उन लोगों को पुलिस सबक सिखाए.
वहीं मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कब्रिस्तान में कब्र के साथ छेड़छाड़ हुई है. इसके बाद धारा 301 के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि करीब 5-6 आरोपी हैं, जो ऐसी हरकत कर रहे है. जिसको लेकर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले है, जिसमें संदिग्ध दिखाई दे रहे है और जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे.