तेज रफ्तार XUV की टक्कर से तेंदुए की मौत, दुधवा टाइगर रिजर्व के पास हादसा

6 days ago 1

लखीमपुर खीरी जिले में भीरा थाना क्षेत्र के जगदेवपुर गांव के पास स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार XUV कार ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा बीती रात लगभग 10:30 से 11 बजे के बीच हुआ.

दुधवा टाइगर रिजर्व की तरफ जाने वाली यह सड़क अक्सर वन्यजीवों की आवाजाही का मार्ग होती है. हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से XUV की नंबर प्लेट और प्लास्टिक के टुकड़े बरामद किए गए.

XUV ने मारी तेंदुए को टक्कर 

वन विभाग की टीम ने वाहन की पहचान कर उसे पलिया के इंदिरा नगर इलाके से बरामद कर लिया है. अब कार सवार की तलाश की जा रही है.

सड़क हादसे में अबतक 3 तेंदुओं  की जा चुकी है जान

दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन के डीएफओ सौरीश सहाय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस हादसे के साथ ही बीते सप्ताह के भीतर यह तीसरी तेंदुए की मौत है, जिससे वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में चिंता बढ़ गई है.

Live TV

Read Entire Article