रामपुर जिले से दहेज प्रताड़ना का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी पत्नी पर दबाव बनाने के लिए 8 माह के मासूम बेटे को उल्टा लटका कर पूरे गांव में घुमाया. इस अमानवीय हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
X
आठ महीने के बेटे को उल्टा लटकाकर गांव में घूमा. (Photo: Screengrab)
यूपी के रामपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दहेज की मांग को लेकर एक पिता ने अपने 8 महीने के मासूम बेटे को उल्टा लटका कर पूरे गांव में घुमाया. इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला मिलक थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी पर दहेज को लेकर दबाव बनाने के लिए ऐसी हरकत की, जो इंसानियत को शर्मसार कर दे. आरोपी ने अपने बेटे को उल्टा लटकाकर गांव की गलियों में घुमाया, ताकि पत्नी और उसके मायके वालों को डराया जा सके और उनसे दहेज की मांग पूरी करवाई जा सके.
यह भी पढ़ें: बाप बना हैवान... 4 महीने के जुड़वां बच्चों को पटककर मार डाला, रुला देगी बेबस मां की दास्तां
पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी साल 2023 में हुई थी, तभी से उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है. ससुराल में पति समेत अन्य परिवारजन 2 लाख रुपये और कार लाने की मांग करते हैं. उसने बताया कि उसका 8 माह का बेटा है, जिसे उसके पति ने चार बार गांव में घुमाया और लोगों से खुद कहा कि इसका वीडियो बनाओ.
पीड़िता ने कहा कि पति ने मेरे बच्चे को पूरे गांव में घुमाया है. पूरे गांव ने वीडियो देखा है. अब मेरे पास पैसे नहीं हैं तो मैं कहां से दूं. मैं चाहती हूं कि आरोपी पति के पूरे घर वालों को जेल हो. पीड़िता ने बताया कि बच्चे की तबीयत काफी खराब हो चुकी है. वह इलाज करवा रही है. वह गरीब है, उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. थाना मिलक खानम की इंचार्ज निशा खटाना ने फोन पर बताया कि इस मामले में पीड़िता के पति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 151 में चालान किया था, साथ ही साथ ये मामला परामर्श केंद्र भेज दिया गया है.
---- समाप्त ----