दारोगा के 2 बेटों और पत्नी पर FIR दर्ज, नाली के विवाद में पड़ोसी पर तान दी थी बंदूक, Video

6 days ago 1

वाराणसी के जैतपुरा में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में दारोगा सुरेश यादव के बेटे प्रकाश यादव ने पड़ोसी पर राइफल तान दी. उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रकाश, उसके भाई शशिकांत और मां पर FIR दर्ज की है. राइफल दारोगा के नाम पर थी, जिसे जब्त कर लिया गया है. लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई चल रही है.

X

वीडियो वायरल.

वीडियो वायरल.

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में नाली के पानी को लेकर हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. जब एक दारोगा के बेटे ने पड़ोसी पर राइफल तान दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दारोगा के दोनों बेटों और पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि  मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, यह मामला नक्खीघाट इलाके का है. यहां गाजीपुर के मूल निवासी और फतेहपुर में तैनात दारोगा सुरेश सिंह यादव ने हाल ही में मकान बनवाया है. शनिवार शाम करीब 4 बजे उनके घर से निकला गंदा पानी पड़ोस में रहने वाली रंभा देवी के घर के पास जमा हो गया. जब उनके पति कमलकांत ने मिट्टी डालकर पानी रोकने की कोशिश की. 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में दारोगा और सिपाही रंगे हाथ 15 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई

आरोप है कि तभी दारोगा का बेटा प्रकाश यादव वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. कुछ देर में प्रकाश का भाई शशिकांत और मां भी मौके पर आ गईं और विवाद बढ़ता गया. ये भी आरोप है कि प्रकाश ने राइफल लहराकर गोली मारने की धमकी दी और कहा कि उनके घर का पानी ऐसे ही बहता रहेगा. इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया, जो बाद में वायरल हो गया.

देखें वीडियो...

पीड़िता रंभा देवी की तहरीर पर पुलिस ने प्रकाश यादव, शशिकांत यादव और उनकी मां के खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच में सामने आया कि राइफल का लाइसेंस दारोगा सुरेश यादव के नाम पर है. पुलिस ने राइफल को जब्त कर लिया है और लाइसेंस रद्द कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

Live TV

Read Entire Article