फिल्म 'बॉर्डर 2' पर बवाल मचा हुआ है. दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर FWICE (द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स को लेटर भेजा था. इसमें उन्होंने डिमांड की थी कि दिलजीत दोसांझ को फिल्म से हटा दिया जाए. उनके हिस्से के सीन्स किसी और एक्टर को हायर करके फिर से शूट किए जाएं.
दरअसल, ये पूरा मामला दिलजीत के पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ 'सरदार जी 3' में काम करने के बाद से शुरू हुआ है. फिल्म की रिलीज को इंडिया में रोका गया है. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा था कि भूषण कुमार, दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से ड्रॉप कर देंगे. पर जब 2 जुलाई को दिलजीत ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेजेंस को कन्फर्म किया.
FWICE के लीडर का बयान
हाल ही में FWICE के लीडर बीएन तिवारी ने इंडिया टुडे संग बातचीत में इस मामले पर कुछ अपडेट्स दिए हैं. उन्होंने कहा- हम कई बार भूषण कुमार से मिल चुके हैं. उन्होंने हमें बताया कि फिल्म का शूट लगभग पूरा हो चुका है. छोटा सा पोर्शन बचा है, जिसमें गाने की शूटिंग बची है. उन्होंने हमें कहा कि अगर दिलजीत को इस समय पर फिल्म से हटाते हैं तो प्रोडक्शन को काफी नुकसान होगा. इसलिए हम लोगों ने भी सोचा कि बात वो सही कह रहे हैं, हम लोगों ने 'बॉर्डर 2' से बैन हटा दिया है.
अशोक पंडित ने भी रखी अपनी राय
एक्टर, FWICE कमिटी के एडवाइजर अशोक पंडित ने भी बताया है कि भूषण कुमार ने यह लिखित में दिया है कि दिलजीत दोसांझ को वो अपने प्रोडक्शन के तहत फिर कभी किसी फिल्म के लिए कास्ट नहीं करेंगे. अशोक ने कहा- फिल्म की 80-85 फीसदी शूटिंग हो चुकी है. दिलजीत का काम लगभग पूरा हो चुका है. भूषण कुमार ने फेडरेशन से इजाजत मांगी है कि फिल्म को पूरा होने दें और भविष्य में वो कभी दिलजीत को कास्ट नहीं करेंगे. इसपर वो जल्द ही एक लेटर भी हम फेडरेशन वालों को देने वाले हैं.
अशोक ने आगे कहा- हम नहीं चाहते कि इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर को आर्थिक रूप से परेशानी फेस करनी पड़े. बाकी के फिल्ममेकर्स को दिलजीत के साथ काम करने की इजाजत नहीं होगी. आगे भविष्य में जो भी दिलजीत के साथ हम लोगों से ऊपर होकर काम करता है तो आर्थिक रूप से उसे नुकसान होगा और इसमें फेडरेशन की कोई गलती नहीं होगी. अभी के लिए हम लोगों ने सोचा है कि प्रोड्यूसर को इस स्थिति में सपोर्ट करें.
बीएन तिवारी ने कहा- हम लोग नहीं चाहते कि एक व्यक्ति की वजह से पूरी टीम को नुकसान झेलना पड़े. फिल्म में सनी देओल हैं, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी हैं. उन लोगों को हम पूरा सपोर्ट करते हैं. उनका फिल्म में एक बड़ा किरदार है. प्रोडक्शन के साथ हमारे शुरू से अच्छे रिश्ते भी रहे हैं. इसलिए हम लोगों ने सोचा कि बैन हटा देते हैं. इसके अलावा फिल्म में कोई पाकिस्तानी एक्टर भी नहीं है. फिल्म हमारी आर्मी और नेशनल मुद्दे पर बनी है. इसलिए हम लोगों ने भूषण कुमार की रिक्वेस्ट को माना है और टीम को दिलजीत के साथ काम करने को लेकर हामी भरी है.
बता दें कि 'बॉर्डर 2' आने वाले साल में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.
---- समाप्त ----