दिल्ली पुलिस की सूचना पर चंदौली की मुगलसराय कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेन में सवार डबल मर्डर के आरोपी मुकेश पासवान को अरेस्ट किया है.
X
दिल्ली डबल मर्डर का आरोपी चंदौली में अरेस्ट
दिल्ली के लाजपत नगर में हुए डबल मर्डर का आरोपी यूपी से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसे चंदौली के मुगलसराय में धर दबोचा. आरोपी की गिरफ्तारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से हुई. दिल्ली पुलिस की सूचना पर चंदौली की मुगलसराय कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेन में सवार डबल मर्डर के आरोपी मुकेश पासवान पुत्र नरेश पासवान को अरेस्ट किया है.
फिलहाल, हत्यारोपी मुकेश पासवान को मुगलसराय कोतवाली में रखा गया है. वह बिहार के वैशाली जिले के गांव धतुआ का रहने वाला है. बीते मंगलवार की देर रात को उसने दिल्ली में अपनी मालकिन और उनके बेटे की हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था.