दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की नरेला इलाके में शुक्रवार दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों के पैर में गोली लगी है. बताया जाता है कि दोनों ने हाल ही में रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और फिर फरार हो गए थे.
सूत्रों के मुताबिक दोनों हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर हैं. शुक्रवार को स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को इन बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक ट्रैप नरेला इलाके में लगाया गया था. रात को जब दोनों आए तो सरेंडर करने के लिए कहा गया. लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: नाबालिग से अभद्रता, पीछा कर की बदतमीजी, दो मनचले गिरफ्तार, स्कूटी बरामद
वहीं, बचाव में पुलिस टीम को भी फायरिंग करनी पड़ी. जिससे बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: स्मोकिंग पर विवाद, मारपीट और चाकू से हमला... दिल्ली में मामूली सी बात पर किया युवक का मर्डर, 4 गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के नरेला में बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया. दोनों हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर हैं. दोनों ने कुछ दिन पहले रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल दोनों को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद दोनों से पूछताछ की जाएगी.
---- समाप्त ----