राजधानी दिल्ली में जिन लोगों की झुग्गी बस्तियां विकास के लिए तोड़ी गईं या उन्हें उनके स्थान से हटाया गया था, उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए दिल्ली सरकार ने 700 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.
उन्होंने साफ किया है कि अगर विकास के कामों के लिए अगर झुग्गी बस्तियों को हटाया जाता है तो जो पात्र निवासी होंगे उन्हें सरकार की ओर से आवास दिया जाएगा.
रविवार को उन्होंने शालीमार बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास 'फाटक वाली झुग्गी' का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बस्ती रेलवे की जमीन पर है और आजादपुर स्टेशन विस्तार योजना के तहत इसे हटाने का नोटिस जारी हुआ है. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी को बेघर नहीं किया जाएगा, पात्र लोगों को दिल्ली सरकार मकान देगी.
झुग्गीवासियों को गुमराह कर रहे हैं 'झाड़ूधारी नेता': सीएम
सीएम रेखा ने झुग्गी को लेकर आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि AAP सरकार केवल झुग्गीवासियों को वोट बैंक की तरह देखती है. उनके शासन के दौरान बस शराब की आपूर्ति को बढ़ावा दिया गया. आज जब हमारी सरकार बन गई है तो उन लोगों के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं. ऐसा देख वही नेता लोग लोगों को भड़काने और डराने का काम कर रहे हैं.
रेलवे मंत्रालय से बात कर समाधान निकालूंगी: रेखा गुप्ता
उन्होंने कहा कि जब आप लोगों को पर संकट आई तो मिलने चली आ गई. रेलवे मंत्रालय से बात कर समाधान निकालूंगी. यहां के लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है, न्याय मिलेगा.
कांग्रेस और AAP पर साधा निशाना
सीएम रेखा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बीते 40 सालों में बस झुग्गीवासियों का इस्तेमाल किया गया, उनके विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया. इन पार्टियों ने केवल वोट के लिए झुग्गीवासियों का इस्तेमाल किया.
700 करोड़ के बजट का है उद्देश्य साफ
उन्होंने कहा कि AAP नेता झूठ फैला रहे हैं कि बीजेपी सरकार झुग्गियों को हटाना चाहती है. जबकि सच ये है कि हमारी सरकार झुग्गीवासियों के विकास के लिए काम कर रही है. झुग्गी पुनर्विकास के लिए 700 करोड़ का बजट तय किया गया है.
---- समाप्त ----