दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और नंदू गैंग से जुड़े बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें घायल हालत में दबोच लिया गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे की हत्या में शामिल थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
X
दिल्ली में घटनास्थल, जहां पर हुई मुठभेड़. (Screengrab)
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को घायल अवस्था में दबोच लिया है. दोनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, घायल बदमाशों की पहचान विजय और सोमवीर के रूप में हुई है. दोनों ही कुख्यात नंदू गैंग से जुड़े शूटर बताए जा रहे हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों शूटर दिल्ली के गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे की हत्या में शामिल थे. इस हत्या की जांच के दौरान पुलिस को इनकी लोकेशन शाहबाद डेरी में मिली, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: बागपत: ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लूटपाट करने वाला इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, हाईवे पर खौफ बन चुका था संदीप
क्राइम ब्रांच की टीम ने जैसे ही बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में अपने बचाव पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए. इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को घायल हालत में दबोच लिया.
वहीं मौके से दो हथियार बरामद किए गए हैं और एक बाइक भी जब्त की गई है. यह अंदेशा है कि ये दोनों शूटर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. फिलहाल दोनों को कड़ी निगरानी में अस्पताल में रखा गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, ताकि नंदू गैंग के बाकी सदस्यों और मंजीत महल गैंग के बीच चल रहे गैंगवॉर से जुड़े और इनपुट मिल सकें.
---- समाप्त ----