दिल्ली से इम्फाल जा रहा Indigo का विमान बीच रास्ते वापस लौटा, तकनीकी खराबी बताई जा रही वजह

9 hours ago 1

इस विमान में यात्री सवार डॉ. सुवरोकमल दत्ता ने बताया कि पायलट ने अनाउंसमेंट की कि किसी तरह की तकनीकी खराबी की वजह से वापस एयरपोर्ट लौट रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग सेफ थी. अब विमान को दोबारा उड़ान भराने की तैयारी की जा रही है.

X

 Reuters)

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Photo: Reuters)

दिल्ली से इम्फाल जा रही इंडिगो की फ्लाइट को टेकऑफ के बाद वापस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर वापस लाया गया. विमान ने गुरुवार सुबह 10.34 बजे दिल्ली से मणिपुर के इम्फाल के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन टेकऑफ के बाद बीच आसमान से विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. 

विमान को रास्ते से वापस दिल्ली क्यों लाया गया? इस संबंध में अभी तक इंडिगो ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है. 

इस विमान में यात्री सवार डॉ. सुवरोकमल दत्ता ने बताया कि पायलट ने अनाउंसमेंट की कि किसी तरह की तकनीकी खराबी की वजह से वापस एयरपोर्ट लौट रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग सेफ थी. अब विमान को दोबारा उड़ान भराने की तैयारी की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article