देवशयनी एकादशी से नाग पंचमी तक, जुलाई में आने वाले हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार

4 days ago 2

Festivals In July 2025: जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार आने वाले हैं. यह महीना व्रत और त्योहार के लिहाज से भी बहुत खास महत्व रखता है. इस महीने में गुप्त नवरात्रि का समापन होगा और इसके साथ भगवान शिव का प्रिय सावन मास भी शुरू होगी. साथ ही, मंगला गौरी व्रत, गुरु पूर्णिमा और नाग पंचमी जैसे कई प्रमुख त्योहार व व्रत आएंगे.

जुलाई के महीने में दो बड़ी एकादशी के व्रत भी रखे जाएंगे, जिसमें देवशयनी एकादशी और कामिका एकादशी का व्रत आता है. व्रत और त्योहार के साथ जुलाई में गुरु, सूर्य समेत 6 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है. साथ ही, शनि और बुध क्रमश: 13 जुलाई और 18 जुलाई को वक्री चाल शुरू करेंगे. आइए अब जानते हैं जुलाई में आने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार के बारे में.

जुलाई 2025 के प्रमुख व्रत त्योहार लिस्ट

1 जुलाई, मंगलवार- विवस्वत सप्तमी
4 जुलाई दिन, शुक्रवार- गुप्त नवरात्रि समापन
6 जुलाई, दिन रविवार- देवशयनी एकादशी व्रत
6 जुलाई, दिन रविवार- चातुर्मास शुरू 
8 जुलाई, दिन मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत 
10 जुलाई, दिन गुरुवार- कोकिला व्रत
10 जुलाई, दिन गुरुवार- गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा
11 जुलाई, दिन शुक्रवार- सावन माह की शुरुआत
13 जुलाई, दिन सोमवार- संकष्टी चतुर्थी
14 जुलाई, दिन सोमवार- सावन सोमवार का पहला व्रत
21 जुलाई, दिन सोमवार- कामिका एकादशी
22 जुलाई, दिन मंगलवार- सावन भौम प्रदोष व्रत 
23 जुलाई, दिन बुधवार- सावन शिवरात्रि
24 जुलाई, दिन गुरुवार- हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या
27 जुलाई, दिन रविवार- मधुस्त्रवा हरियाली तीज 
28 जुलाई, दिन मंगलवार, विनायक चतुर्थी
29 जुलाई दिन, मंगलवार- नाग पंचमी 
30 जुलाई, दिन बुधवार- श्रीकल्कि जयंती 
31 जुलाई, दिन गुरुवार- तुलसीदास जयंती 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article