देश का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, IIT मद्रास ने फिर हासिल किया पहला स्थान

4 days ago 1

आईआईटी मद्रास ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए NIRF रैंकिंग 2025 में बाज़ी मारी है. संस्थान ने लगातार 10वें साल ‘इंजीनियरिंग’ कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया, वहीं ‘ओवरऑल’ कैटेगरी में लगातार 7वीं बार नंबर 1 पर रहा. इस साल पहली बार शामिल की गई सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट गोल्स (SDG) कैटेगरी में भी आईआईटी मद्रास ने शीर्ष स्थान पाया है.

X

 Facebook\@IITMadras)

सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट गोल्स (SDG) में आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया है. (Photo: Facebook\@IITMadras)

India's Best Engineering College 2025: शिक्षा मंत्रालय की ओर से एनआईआरएफ रैंकिंग जारी कर दी गई है. एक बार फिर आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया है. आईआईटी मद्रास को लगातार 10वें साल 'इंजीनियरिंग' श्रेणी में और लगातार 7वें साल 'ओवरऑल' कैटेगरी में पहला स्थान मिला है. इसका बाद दूसरे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु है.

तीसरे स्थान पर IIT बॉम्बे

तीसरा स्थान आईआईटी बॉम्बे, चौथा स्थान आईआईटी दिल्ली, पांचवां स्थान आईआईटी कानपुर और उसके बाद आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी रूड़की का नाम है. आठवें नंबर पर एम्स दिल्ली ने स्थान हासिल किया है और दसवें नंबर पर वाराणसी की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article