देश के हजारों स्कूल जर्जर: बच्चों की जान पर खतरा, कब जागेगी सरकार?

19 hours ago 1

देश में 54,000 से अधिक सरकारी स्कूल जर्जर हालत में हैं. इन स्कूलों में लाखों बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं. ओडिशा में 12,343, महाराष्ट्र में 8,071, पश्चिम बंगाल में 4,269, गुजरात में 3,857, आंध्र प्रदेश में 2,789, मध्य प्रदेश में 2,659, उत्तर प्रदेश में 2,238 और राजस्थान में 2,061 स्कूल बुरी हालत में हैं. पिछले गुरुवार को भोपाल के एक स्कूल में छत से प्लास्टर गिरने से छात्राएं घायल हो गईं.

Read Entire Article