मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली 29 साल की पूजा जाटव को झांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने अपनी सास की गला घोंटकर हत्या कर दी. लेकिन अगर पूजा की पूरी कहानी पढ़ेंगे तो चौंकना तय है. यह कहानी है उस बहू की है, जो अपने पहले पति को गोली मारकर हत्या के आरोप में अक्सर कोर्ट आती-जाती है, वहीं उसे दूसरा प्यार मिलता है. उसी के साथ सात फेरे लेती है और फिर एक दिन उस प्यार की भी मौत हो जाती है. इसके बाद वह अपने शादीशुदा जेठ के साथ लिव-इन में रहने लगती है और अब 9 बीघा जमीन के लिए सास को मार देती है.
पहली शादी और पहली मौत
करीब 5 साल पहले पूजा की शादी हुई थी. रिश्ता बहुत ज्यादा चला नहीं. एक दिन ऐसा झगड़ा हुआ कि उसके पति को गोली मार दी. पति की मौके पर मौत हो गई. मामला कोर्ट पहुंचा. कोर्ट की तारीखों पर पूजा आने जाने लगी. वहीं उसकी मुलाकात हुई कल्याण नाम के युवक से. पहले बातें, फिर मुलाकातें, और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. शादी भी हो गई. लेकिन कुछ महीनों बाद ही कल्याण की सड़क हादसे में मौत हो गई. एक बार फिर पूजा विधवा हो गई.
जेठ के साथ लिव-इन में रहने लगी
अब कहानी में एंट्री होती है कल्याण के भाई संतोष की. संतोष शादीशुदा था, लेकिन पूजा ने उसी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप शुरू कर दिया. धीरे-धीरे वह संतोष के घर में रहने लगी. वहां संतोष की पत्नी से झगड़े शुरू हो गए. पूजा ने संतोष और उसके पिता से मांग रखी कि 18 बीघा जमीन में से कल्याण का हिस्सा 9 बीघा मुझे चाहिए. पिता और संतोष मान गए. लेकिन सास सुशीला इसके खिलाफ खड़ी हो गई. अब पूजा समझ चुकी थी कि कल्याण नहीं रहा, संतोष मेरे साथ है, तो जमीन मेरी होनी ही चाहिए. इसके लिए उसने अपनी सास को मारने का प्लान बनाया.
बहन, बॉयफ्रेंड और हत्या का प्लान
पूजा ने अपनी छोटी बहन कामिनी और उसके बॉयफ्रेंड अनिल को इस साजिश में शामिल किया. 24 जून को झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में सुशीला देवी अपने घर में मृत अवस्था में मिलीं. इस घटना को देख ऐसा प्रतीत हुआ कि किसी अज्ञात गिरोह ने डकैती के दौरान हत्या कर दी. लेकिन मामले ने उस वक्त नया मोड़ लिया जब अंतिम संस्कार के बाद बहू पूजा जाटव अचानक लापता हो गई. उसके गायब होने और परिजनों से संपत्ति विवाद की बात पता चलते ही पुलिस सचेत हो गई.पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के जरिए पाया कि इस हत्याकांड की असली मास्टरमाइंड पूजा जाटव ही है.
पहले दिया इंजेक्शन फिर घोंटा गला
पुलिस के अनुसार, पूजा ने इस काम के लिए अपनी बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा को शामिल किया. साजिश के तहत दोनों 24 जून की शाम झांसी पहुंचे. घर के लोगों के बाहर जाने का इंतजार किया.इसके बाद मौका देखकर घर के अंदर घुस गए. उन दोनों ने सुशीला देवी को पहले जहर का इंजेक्शन दिया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद घर से करीब 8 लाख रुपए के आभूषण भी चोरी कर लिए गए, ताकि इस घटना को डकैती जैसा दिखाया जा सके. लेकिन पूजा का अंतिम संस्कार के बाद गायब हो जाना, उसके बयानों में विरोधाभास और मोबाइल डेटा ने उसे संदेह के घेरे में ला दिया. पूछताछ में जब पुलिस ने कड़ाई की तो पूजा टूट गई और पूरी साजिश का खुलासा कर दिया.