उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक ने अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करना चाहा. लड़की ने ये बात अपने प्रेमी को बता दी. इसके बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और तीन दोस्तों के साथ मिलकर दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.
X
दोस्त की गर्लफ्रेंड पर दबाव बनाने पर युवक की हत्या. (File Photo: ITG)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड से दोस्ती करना चाहता था. उस पर मिलने का दबाव बना रहा था. यह बात लड़की ने अपने प्रेमी को बता दी. इसके बाद प्रेमी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दोस्ती की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, मंसूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित जंगल से दो दिन पहले एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला था. जब शव की शिनाख्त की गई तो उसकी पहचान के रहने वाले अनुज के रूप में हुई थी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक अनुज के दोस्त अक्षय का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था.

मृतक अनुज ने अक्षय के मोबाइल से उसकी प्रेमिका के कुछ फोटो और मोबाइल नंबर अपने मोबाइल में ले लिए थे. इसके बाद अनुज लगातार लड़की को कॉल कर मिलने का दबाव बनाने लगा. इस बात से परेशान होकर लड़की ने अपने प्रेमी अक्षय को पूरी बात बताई. अक्षय ने अनुज को समझाने की कोशिश की, लेकिन अनुज नहीं माना. इसके बाद अक्षय ने अपनी प्रेमिका सहित अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अनुज की हत्या की साजिश रच डाली.
यह भी पढ़ें: MP: प्रेम प्रसंग के चलते छतरपुर में फायरिंग, महिला का पति घायल, अपहरण और हमले का वीडियो वायरल
प्लानिंग के तहत 20 जुलाई की देर शाम अक्षय की प्रेमिका ने अनुज को कॉल कर बंद पड़े शराब के ठेके के पास बहाने से बुलाया. जब अनुज वहां पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद अक्षय ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए.
इस मामले में पुलिस ने कुल पांच लोगों को पकड़ा है, जिनमें मुख्य आरोपी अक्षय, उसकी प्रेमिका, उसके तीन दोस्त और एक नाबालिग शामिल है. इन सभी आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू और दो मोबाइल बरामद किए हैं. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 2 दिन पहले थाना मंसूरपुर क्षेत्र के खानुपुर गांव में एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने शव की पहचान की और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. आरोपियों के मोबाइल सीज किए गए हैं. डाटा रिकवरी के लिए फोरेंसिक में भेजे जाएंगे.
---- समाप्त ----