धमाकेदार एंट्री... 34% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ये IPO, निवेशकों को झटके में इतनी कमाई

5 days ago 1

आईपीओ मार्केट (IPO Market) में इन दिनों बहार देखने को मिल रही है और धड़ाधड़ कंपनियां अपने इश्यू लॉन्च कर शेयर मार्केट में लिस्ट हो रही हैं. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को एक आईपीओ का धमाकेदार लिस्टिंग हुई और निवेशकों को इससे तगड़ी कमाई हुई. हम बात कर रहे हैं संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ (Sambhv Steel Tubes IPO List) की, जो अपने इश्यू प्राइस की तुलना में 34 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. आइए समझते हैं लिस्ट होते ही इस स्टॉक ने निवेशकों का कितना फायदा कराया? 

110 रुपये पर मार्केट में लिस्ट हुआ शेयर
रायपुर स्थित इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ERW) स्टील पाइप और स्ट्रक्चरल ट्यूब बनाने वाली कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स ने बुधवार को Share Market में डेब्यू किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 110.10 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस 82 रुपये प्रति शेयर से 34.27 फीसदी ज्यादा है.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर Sambhv Steel Share 34.15 फीसदी अधिक प्रीमियम के साथ 110 रुपये पर लिस्ट हुआ. ऐसे में ये कहना गलत न होगा, कि संभव स्टील ट्यूब्स की लिस्टिंग निवेशकों की उम्मीदों से बेहतर रही है, क्योंकि लिस्टिंग से पहले ये ग्रे-मार्केट में 14-15 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. 

540Cr का इश्यू, मिला था शानदार रिस्पांस
साल 2017 में स्थापित इस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 15 राज्यों में फैला हुआ है. 24 से 27 जून तक आम निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहे इस Sambhv Steel Tubes IPO का प्राइस बैंड 77-82 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसका साइज 540 करोड़ रुपये था, जिसके तहत कंपनी ने 440 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश शेयर और 100 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ऑफर फॉकर सेल के जरिए बिक्री के लिए रखे थे.

इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ये आखिरी दिन तक कुल मिलाकर 28.46 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था. QIB कैटेगरी 62.32 गुना, NII 31.82 गुना और रिटेल सेक्शन 7.99 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था. 

निवेशकों को लिस्टिंग पर कितना फायदा? 
बात शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को हुए फायदे की करें, तो इस आईपीओ का लॉट साइज 182 शेयरों का तय किया गया था और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से किसी भी निवेशक को इसके लिए 14,924 रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना था. ऐसे में लिस्टिंग प्रॉफिट का कैलकुलेशन करें, तो Sambhv Steel Listing Price के आधार पर एक लॉट के लिए बोली लगाने वालों की रकम बढ़कर 20,020 रुपये हो गई और इस हिसाब से उन्हें झटके में 5,096 रुपये का फायदा हुआ है. 

IPO के तहत अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है औऱ इसका इन्वेस्टमेंट अमाउंड 82 रुपये के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 1,94,012 रुपये था. ऐसे में मैक्सिमम लॉट के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों की रकम में 66,248 रुपये का जोरदार इजाफा हुआ है और 2366 शेयरों के लिए निवेश की गई उनकी रकम बढ़कर 2,60,260 रुपये हो गई है.  

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read Entire Article