नए बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स, बोलीं-दुनिया से अलग है वो

17 hours ago 1

Phoebe Gates का ब्रेकअप

बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स ने अपने दो साल लंबे रिश्ते को खत्म कर दिया है. वह अब आर्थर डोनाल्ड से अलग हो चुकी हैं. आर्थर मशहूर बीटल्स गायक पॉल मैककार्टनी के पोते हैं. दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता था, लेकिन अब फीबी ने एक नए रिश्ते की शुरुआत कर दी है.

(Photo:Insta/@phoebegates)

Phoebe Gates का ब्रेकअप


फीबी गेट्स अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं क्योंकि उन्होंने पिता बिल गेट्स से अलग अपनी राह चुनी है. फीबी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है और उनका झुकाव हमेशा से ही टेक्नोलॉजी और आर्ट दोनों की तरफ रहा है.(Photo:Insta/@phoebegates)

Phoebe Gates का ब्रेकअप

यही वजह है कि वह एक तरफ आंत्रप्रेन्योर और पॉडकास्ट होस्ट के रूप में काम कर रही हैं, तो दूसरी ओर लाइफस्टाइल और क्रिएटिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी एक्टिव हैं. कई लाइफस्टाइल वेबसाइटों के अनुसार, उनकी अनुमानित नेट वर्थ करीब 20 मिलियन डॉलर (लगभग 165 करोड़ रुपये) आंकी जाती है.

(Photo:Insta/@phoebegates)
 

Phoebe Gates का ब्रेकअप

फीबी गेट्स ने अपने पॉडकास्ट 'The Burnouts' में बताया कि वह अब एक नए बॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बिल्कुल नया है और यह सबसे बेहतरीन अनुभव है. खास बात यह है कि उनका नया पार्टनर सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहता है, जो कि उनके पिछले रिलेशनशिप से बिल्कुल अलग है.

(Photo:Insta/@phoebegates)

Phoebe Gates का ब्रेकअप

फीबी गेट्स ने बताया कि उनके नए पार्टनर का सोशल मीडिया से कोई लेना-देना नहीं है. यह बात उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित करती है क्योंकि आज के दौर में ज्यादातर रिश्ते ऑनलाइन दुनिया से प्रभावित होते हैं. फीबी ने कहा कि उनका नया बॉयफ्रेंड उनकी प्राइवेट और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सहज हैं.

(Photo:Insta/@phoebegates)

Phoebe Gates का ब्रेकअप

पॉडकास्ट के दौरान फीबी ने मजाकिया अंदाज में बताया कि वह अपने पार्टनर को अक्सर अपने ब्रांड Phia के नए वीडियो दिखाती हैं. उन्होंने कहा कि मैं कहती हूं, बैठो और यह वीडियो देखो क्योंकि इसमें मैंने अपना पूरा दिल लगाया है. उनके मुताबिक, पार्टनर हर बार धैर्य से यह वीडियो देखते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं.

(Photo:Insta/@phoebegates)

Phoebe Gates का ब्रेकअप

फीबी का रिश्ता 2023 में आर्थर डोनाल्ड से जुड़ा था. डोनाल्ड बीटल के मशहूर गायक पॉल मैककार्टनी के पोते हैं. फीबी ने अक्टूबर 2023 में इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन लिखा था-'Paris on Film' यहीं से उनके रिलेशनशिप की चर्चा शुरू हुई थी.

(Photo:Insta/@phoebegates)

Phoebe Gates का ब्रेकअप

फीबी ने अपने ग्रेजुएशन की यात्रा को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने आर्थर डोनाल्ड को अपने प्रेमी के तौर पर पेश किया था. उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर लिखा था-वह बहुत स्मार्ट लगता है. इस मौके पर उनकी मां मेलिंडा गेट्स भी उनके साथ नजर आई थीं.

(Photo:Insta/@phoebegates)

Phoebe Gates का ब्रेकअप

फीबी गेट्स का नाम पहले भी चर्चा में रहा है. आर्थर डोनाल्ड से पहले वह रॉबर्ट रॉस को डेट कर चुकी थीं, जो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र थे. वहीं, आर्थर डोनाल्ड का नाम भी हॉलीवुड अभिनेत्री रीज विदरस्पून और रयान फिलिप की बेटी एवा फिलिप के साथ जुड़ा था. यानी दोनों पहले से ही हाई-प्रोफाइल रिश्तों का हिस्सा रहे हैं.

(Photo:Insta/@phoebegates)

Phoebe Gates का ब्रेकअप

फीबी के नए रिश्ते की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. प्रशंसक हैरान हैं कि बिल गेट्स की बेटी का नया पार्टनर पूरी तरह ऑफलाइन है. कुछ लोग इसे ताजगी भरा बदलाव बता रहे हैं, तो कुछ इसे अजीब मान रहे हैं.

(Photo:Insta/@phoebegates)

Read Entire Article