नशे में धुत मिला दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का गार्ड, वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने किया सस्पेंड

4 hours ago 1

दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यात्रियों ने ट्रेन के अचानक रुकने का कारण जानने की कोशिश की और गार्ड को नशे की हालत में ड्राइवर केबिन में पड़ा पाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद रेलवे ने तुरंत गार्ड को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.

X

नशे में धुत मिला पैसेंजर ट्रेन का गार्ड

नशे में धुत मिला पैसेंजर ट्रेन का गार्ड

दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में गार्ड को नशे में धुत पाए जाने के बाद उत्तर रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. यह घटना तब सामने आई जब दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों ने ट्रेनों में हो रही देरी को लेकर ड्राइवर से पूछताछ की और गार्ड को नशे की हालत में पाया.

नशे में धुत मिला ट्रेन का गार्ड

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अलावलपुर हॉल्ट स्टेशन का है, जहां ट्रेन लगभग 40 मिनट तक खड़ी रही. यात्रियों ने जब ट्रेन के अचानक रुकने का कारण जानने की कोशिश की तो उन्होंने देखा कि ट्रेन के ड्राइवर केबिन में गार्ड फर्श पर पड़ा हुआ है और पूरी तरह से शराब के नशे में है. इसका वीडियो कई यात्रियों ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ट्रेन गार्ड हुआ सस्पेंड

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'दोषी गार्ड को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. रेलवे सुरक्षा के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है. ड्यूटी के दौरान शराब पीना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ भी है.'

शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि गार्ड ड्यूटी पर नशे में था, जिससे उसकी कार्यक्षमता प्रभावित हुई और ट्रेन का संचालन बाधित हुआ. अधिकारियों ने बताया कि गार्ड को जल्द ही सख्त सजा दी जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी रेलवे कर्मचारी इस तरह की लापरवाही करने की हिम्मत न करे.

रेलवे ने शुरू की मामले की जांच

यह घटना एक बार फिर रेलवे में कर्मचारियों की अनुशासनहीनता पर सवाल खड़े कर रही है, खासकर तब जब यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि मानी जाती है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. रेलवे प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article