नहीं मिली 25 करोड़ फीस, परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3, अक्षय कुमार करेंगे मुकदमा!

1 day ago 1

एक्टर परेश रावल ने जबसे हेरा फेरी 3 छोड़ने का ऐलान किया है, बॉलीवुड की गलियारों में हलचल मची हुई है. कहा जा रहा है कि परेश ने हेरा फेरी 3 में अपने रोल के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो अक्षय कुमार को बिल्कुल पसंद नहीं आई. मांगी गई फीस न मिलने पर परेश ने फिल्म से खुद को बाहर भी कर लिया.ये बात अक्षय कुमार को सही नहीं लगी, क्योंकि फिल्म पर काम शुरू हो चुका था. ऐसे में अक्षय ने परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है.

इंडिया टुडे को जानकारों ने बताया कि जहां पहले परेश और मेकर्स के बीच क्रिएटिव मतभेद वजह बताई जा रही थी, परेश के क्लियर करने के बाद असली वजह उनकी फीस से जुड़ी निकली.

मामला 25 करोड़ का...

सोर्स ने बताया कि परेश रावल ने करीब 25 करोड़ रुपये फीस मांगी थी. उन्हें लगा कि फिल्म उनके किरदार बाबू राव की वजह से चलेगी, और इसलिए उन्होंने फीस बढ़ाने की सोची. लेकिन ये बात अक्षय कुमार को पसंद नहीं आई, और उन्होंने परेश की मांग को मानने से इनकार कर दिया. सोर्स ने ये भी बताया कि अक्षय अब परेश रावल पर फिल्म को बीच में छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये का मुकदमा करने की योजना बना रहे हैं. इस बीच, फिल्म की शूटिंग भी रुकी हुई है. फिल्म को लेकर किसी भी तरह की प्रोग्रेस नहीं हो रही है.

परेश ने दी थी सफाई

मालूम हो कि परेश रावल ने X पर एक पोस्ट कर हेरा फेरी जैसी पॉपुलर फ्रेंचाइजी से अपने हटने की वजह साफ की थी. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन के लिए अपना सम्मान और भरोसा जताते हुए लिखा था कि 'मैं साफ करना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से हटने का मेरा फैसला किसी भी तरह के क्रिएटिव मतभेद की वजह से नहीं था. मैं दोहराना चाहता हूं कि मेरा फिल्ममेकर के साथ कोई क्रिएटिव डिसएग्रीमेंट नहीं है. मेरे मन में श्री प्रियदर्शन जी के लिए बहुत प्यार, सम्मान और विश्वास है.'

हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी, जब प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म आई. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तीकड़ी माहौल जमाया था. इसके सीक्वल फिर हेरा फेरी, जो 2006 में नीरज वोरा के डायरेक्शन में बनी, ने तीनों किरदारों की मस्तीभरी गलतियों की कहानी को आगे बढ़ाया. दोनों फिल्में अपनी कॉमेडी और यादगार डायलॉग्स के लिए आज भी कल्ट क्लासिक मानी जाती हैं. 

परेश रावल हाल ही में डायरेक्टर प्रियदर्शन और एक्टर अक्षय कुमार के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में फिर से नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है. ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी. इसके अलावा वो एक और फिल्म वेलकम टू द जंगल में भी काम कर रहे हैं. इसमें भी उनके साथ अक्षय कुमार होंगे.

Live TV

Read Entire Article