अल्लू अर्जुुन के घर में इस समय मातम पसरा हुआ है. एक्टर की दादी अल्लू कनकारतन्म का 94 की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की दादी उम्र संबंधित समस्याओं से जूझ रही थीं. उनके जाने से पूरा परिवार और उनके करीबी लोगों को गहरा सदमा पहुंचा है.
X
एक्टर अल्लू अर्जुन की दादी अब हमारे बीच नहीं रहीं. (Photo: X @SureshPRO_ @ Instagram)
Allu Arjun grandmother Passed Away: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर में गम का माहौल है. एक्टर की दादी और तेलुगु के दिग्गज कलाकार अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकारतन्म का निधन हो गया है. अल्लू अर्जुन की दादी ने बीती देर रात को 94 की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्टर की दादी के निधन से परिवार सदमे में है. इंडस्ट्री में भी सन्नाटा पसर गया है.
---- समाप्त ----