भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन (2 अगस्त) आकाश दीप ने भारत की दूसरी पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. आकाश दीप वैसे तो अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल कर दिया.
आकाश दीप अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. आकाश दीप ने गस एटकिंसन की गेंद पर चौका जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की. आकाश दीप ने 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. आकाश दीप दूसरे दिन के खेल के आखिरी सेशन में नाइटवॉचमैन के तौर पर चौथे क्रम पर बैटिंग करने उतरे थे.
आकाश दीप ने फिफ्टी जड़ने के बाद खुशी से अपनी मुट्ठी भींची और अपनी जर्सी पर बने Logo की ओर इशारा किया. ड्रेसिंग रूम में मौजूद हर शख्स उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश नजर आया. शुभमन गिल हेलमेट उतारकर बालकनी की ओर दौड़े और तालियां बजाकर आकाश का उत्साह बढ़ाया. रवींद्र जडेजा ने इशारा किया कि आकाश दीप हेलमेट उतारकर जश्न मनाएं, लेकिन इस बल्लेबाज ने अपनी हेलमेट नहीं उतारी. हमेशा गंभीर दिखने वाले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. गंभीर का रिएक्शन वायरल हो गया.

आकाश दीप ये रिकॉर्ड बनाने से चूके
2011 के बाद पहली बार भारत की ओर से किसी नाइटवॉचमैन ने अर्धशतकीय पारी खेली है. इससे पहले साल 2011 में इसी मैदान अमित मिश्रा ने इंग्लैंड के ही खिलाफ भारत की दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे. ये भारत की ओर से किसी नाइटवॉचमैन का सबसे बड़ा स्कोर था. आकाश दीप के पास अमित मिश्रा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन वो चूक गए. आकाश दीप ने 12 चौके की मदद से 94 गेंदों पर 66 रन बनाए.
नाइटवॉचमैन के रूप में सबसे बड़े टेस्ट स्कोर (भारतीय बल्लेबाज)
अमित मिश्रा- 84 रन vs इंग्लैंड, 2011
आकाश दीप- 66 रन vs इंग्लैंड, 2025
अमित मिश्रा- 50 रन vs बांग्लादेश, 2010
---- समाप्त ----